Darbhanga Illegal Love Story: तीन दिन पहले एक शख्स की लाश उसके दुकान पर मिलती है। पुलिस मामले की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचती है और जांच पड़ताल करती है। मृतक के बयानों से पुलिस को सुराग मिलता है और एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाती है। पूछताछ में मामला रिश्तों को शर्मसार करने वाला निकलता है।
कहानी बिहार के दरभंगा जिले की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले विशुनपुर इलाके में एक शख्स की उसके दुकान पर लाश मिलती है। पुलिस जांच पड़ताल आगे बढ़ाती है। पता चलता है कि मृतक कभी-कभी अपने घर जाता था, ज्यादातर वो घर से बाहर रहता था। जांच का दायरा आगे बढ़ा तो जानकारी आई कि पत्नी की बेवफाई ने शख्स की जान ले ली। हत्या की वारदात को मृतक की पत्नी के प्रेमी ने अंजाम दिया है।
पुलिस जब मृतक के गांव पहुंची तो पता चला कि उसकी पत्नी का आरोपी सुधीर शर्मा से अवैध संबंध था। मामले की जानकारी महिला के पति को हुई तो उसने इसका विरोध किया। मामला घर से निकला और पंचायत तक पहुंच गया। पंचायत ने भी तमाम तरह की हिदायत दी, लेकिन अवैध संबंध में अंधे हो चुकी महिला और उसके प्रेमी ने एक कदम आगे बढ़कर बड़े वारदात को अंजाम दे डाला।
साथियों के साथ प्रेमी पहुंचा, महिला के पति को रास्ते से हटाया
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी सुधीर शर्मा अपने दो साथियों के साथ 23 अगस्त को अपनी प्रेमिका के पति की दुकान पर पहुंचा। यहां हल्की नोकझोंक के बाद तीनों ने मिलकर महिला के पति को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी सुधीर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। सुधीर शर्मा ने पुलिस के सामने हत्या की बात को स्वीकार किया है। इस मामले में अन्य आरोपी फरार हैं जिसके बारे में पुलिस पता लगा रही है।