Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Congress President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे ने भरा नामांकन, राजस्थान से ये नेता बने प्रस्तावक

Congress President Election: वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उनकी उम्मीदवारी के प्रस्तावकों में पार्टी नेता अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी, पी एल पुनिया, ए के एंटनी, पवन कुमार बंसल और मुकुल वासनिक शामिल रहे। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक बनने वाले नेताओं […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Feb 27, 2024 00:26
Share :
Mallikarjun Kharge filed nomination
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भरा नामांकन

Congress President Election: वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उनकी उम्मीदवारी के प्रस्तावकों में पार्टी नेता अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी, पी एल पुनिया, ए के एंटनी, पवन कुमार बंसल और मुकुल वासनिक शामिल रहे।

वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक बनने वाले नेताओं में राजस्थान से रघुवीर मीणा, तारा चंद भगौरा, मूल चंद मीणा, सीएम अशोक गहलोत, डॉ अभिषेक सिंघवी और उत्तर प्रदेश के रहने वाले राजस्थान से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी भी हैं।

अभी पढ़ें Rajasthan: कांग्रेस नेता हरीश चौधरी के नेतृत्व में जयपुर में प्रोटेस्ट, OBC आरक्षण में विसंगतियां दूर करने की उठाई मांग

इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपना नामांकन दाखिल किया। इनके अलावा झारखंड कांग्रेस के नेता केएन त्रिपाठी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है।

वहीं, खड़गे की उम्मीदवारी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘अध्यक्ष न बनने का मुझे कोई दुख नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावक मैं भी हूं। सोनिया गांधी जो जिम्मेदारी देंगी निभाऊंगा। सभी सीनियर नेताओं ने खड़गे को उम्मीदवार बनाया है। आज की स्थिति में ऐसे उम्मीदवार की जरूरत थी। कांग्रेस अध्यक्ष सुप्रीम होता है और अनुशासन कायम रहता है।’

अभी पढ़ें Rajasthan: पंकज मिथल होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश, एमएम श्रीवास्तव का लेंगे स्थान

उन्होंने कहा कि ‘मैडम को क्या पब्लिक को कह चुका हूं कि मैं लगातार पदों पर रहा हूं और मेरा वश चले तो बिना पद के भी काम कर सकता हूं। मैडम जो जिम्मेदारी देंगी उसे निभाएंगे।’

अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  

Zolpidem/

First published on: Sep 30, 2022 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें