---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ के दो मतदान केंद्रों में पड़े महज 14 वोट, दिखी नक्सलियों की दहशत

Chattisgarh Kanker Lok Sabha Seat 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान भी खत्म होने वाला है। मगर छत्तीसगढ़ के कांकेर में लोगों का वोट प्रतिशत हैरान करने वाला है। नक्सलियों के डर से लोग घरों से बाहर नहीं निकले हैं और दो मतदान केंद्रों पर सुबह से सिर्फ 14 वोट ही पड़े हैं।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Apr 26, 2024 19:56
Share :
kanker lok sabha election 2024

Chattisgarh Kanker Lok Sabha Seat 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर समूचे देश में उत्साह है। देश के 13 राज्यों में 89 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मगर छत्तीसगढ़ की स्थिति काफी खराब है। दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस सीटों में राजंदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट का नाम शामिल है।

कांकेर में कम हुई वोटिंग

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ के कई इलाके रेड कॉरिडोर का हिस्सा हैं, जहां नक्सलियों का दबदबा है। ऐसे में नक्सलियों के डर वश कई लोग मतदान देने के लिए घरों से बाहर नहीं निकले हैं। यहीं वजह है कि कांकेर सीट पर मतदान प्रतिशत काफी कम है। कांकेर के पंखाजुर में स्थित दो मतदान केंद्रों आल्दण्ड और सितम में सन्नाटा पसरा हुआ है। दोनों मतदान केंद्रों पर सुबह से सिर्फ 14 लोगों ने ही वोट डाला हैं।

29 नक्सलियों का हुआ था इनकाउंटर

बता दें कि लोकसभा चुनाव शुरू होने के कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने यहां 29 नक्सलियों को ढेर किया था। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग थी। हालांकि नक्सली हमेशा से मतदान का विरोध करते आए हैं। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावी सीट बस्तर में 19 अप्रैल को ही मतदान करवाया गया था। हालांकि बस्तर में वोटिंग से पहले 16 अप्रैल को कांकेर के छोटेबेटिया इलाके में पुलिस ने 29 नक्सलियों का इनकाउंटर कर दिया था। मगर इसके बावजूद कांकेर के लोगों को नक्सलियों का डर सता रहा है और लोग मतदान देने के लिए भी घरों से बाहर नहीं निकले हैं।

छत्तीसगढ़ की बाकी सीटों पर चुनाव

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर पहले तीन चरणों में चुनाव तय किए गए थे। पहले चरण में सिर्फ बस्तर सीट पर चुनाव हुआ तो आज यानी 26 अप्रैल को तीन सीटों पर मतदान हो रहे हैं। बाकी 7 सीटों पर तीसरे चरण में यानी 7 मई को वोटिंग होगी।

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Apr 26, 2024 07:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें