CM Shivraj: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जबलपुर जिले के बरगी के मनकेडी गांव में वीरांगना रानी अवंतीबाई की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कई बड़ी घोषणाएं की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आजादी की लड़ाई को लेकर बिना नाम लिए कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
सीएम शिवराज ने की बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के मनकेड़ी गांव में आयोजित रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर घोषणा करते हुए कहा कि ‘अपने साहस और शौर्य से रानी अवंती बाई ने विरोधी सेनाओं को कई बार किया था परास्त किया था। इसलिए उनकी शौर्यगाधा अब स्कूलों के पाठ्यक्रमें में पढ़ाई जाएगी। इसके अलावा रानी अवंतीबाई की जन्मस्थली मनकेड़ी के पास रानी की वीरागाथा को बयान करते हुए स्मारक और पार्क का निर्माण किया जाएगा। ताकि लोगों को उनके बलिदान के बारे में पता चले।’
वीरांगना रानी अवंतीबाई, श्री रघुनाथ शाह, श्री शंकर शाह जी की जीवनी को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाएगा, ताकि बच्चे इनके जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर सकें:मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/l6KBoGIX2m
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 20, 2023
---विज्ञापन---
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पानी की समस्या को लेकर सीएम ने कहा कि ‘जहां पानी नहीं पहुंच रहा है इसके लिए सर्वे का निर्देश देता हूं, जिन गांवों में पानी नहीं पहुंच रहा हैं उन गांवों तक पानी पहुचानें की व्यवस्था की जाएगी। हम सर्वे कराकर जितना संभव होगा पानी देने में कमी नही छोड़ेंगे।’
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि पहले केवल ‘एक ही परिवार से जुड़े महापुरुषों की जीवनी पढ़ाई गई। जो पार्टी पहले 50 साल तक यहां राज करती रही, उसने केवल यही दर्शाया कि आजादी की लड़ाई में एक ही खानदान का योगदान है।
आजादी कौन ने दिलाई, नेहरू जी ने दिलाई, इंदिरा गांधी जी ने दिलाई, गांधी जी ने दिलाई। गांधी जी के योगदान को मैं अस्वीकार नहीं करता, उनको तो प्रणाम करता हूं। लेकिन क्या हम भूल गए राजा रघुनाथ शाह को, शंकर शाह को, वीरांगना रानी अवंती बाई को, हम भूल गए टंट्या मामा को, भीमा नायक को, महारानी लक्ष्मी बाई को। वीर सावरकर को भूल गए। हम इन्हें नहीं भूल सकते।’