---विज्ञापन---

‘प्रधानमंत्री सिर्फ हिंदू-मुसलमान के हिसाब से क्यों सोचते हैं?’, सीएम बघेल ने UCC को लेकर की टिप्पणी

रायपुर: रायपुर के सिविल लाइंस स्थित सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की बैठक हुई। बैठक के बाद सीएम बघेल ने समान नागरिक संहिता पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ हिंदू-मुसलमान के हिसाब से क्यों सोचते हैं। छत्तीसगढ़ में आदिवासी हैं और उनके नियम रूढ़ी परंपरा के अनुसार है। अब समान नागरिक संहिता लागू […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jun 28, 2023 09:24
Share :
Raipur

रायपुर: रायपुर के सिविल लाइंस स्थित सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की बैठक हुई। बैठक के बाद सीएम बघेल ने समान नागरिक संहिता पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ हिंदू-मुसलमान के हिसाब से क्यों सोचते हैं। छत्तीसगढ़ में आदिवासी हैं और उनके नियम रूढ़ी परंपरा के अनुसार है। अब समान नागरिक संहिता लागू कर देंगे तो उनके रूढ़ी परंपरा का क्या होगा?

सीएम बघेल ने आगे कहा कि हमारी जो योजना है, हमने जो संकल्प के साथ आगे बढ़ने पर काम किया। विश्वास विकास और सुरक्षा इस त्रिवेणी को लेकर हम आगे बढ़े हैं। इसका सुखद परिणाम आया कि आज नक्सल गतिविधियों में बेहद कमी आई है। दूसरी बात यह है कि हमने करीब 75 कैंप खोलें हैं, पहले तो ऐसी स्थिति थी कि बफर जोन में खोले जाते थे। अब हमने अंदरूनी हिस्सों में भी कैम्प खोले हैं। 23 कैम्प सुकमा जैसे जिले में खुले हैं। रायपुर के सिविल लाइंस स्थित सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की बैठक हुई। बैठक में सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए।

---विज्ञापन---

पीएम नरेंद्र मोदी की UCC पर की गई टिप्पणी पर मीडिया से चर्चा में सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ हिंदू-मुसलमान के हिसाब से क्यों सोचते हैं। छत्तीसगढ़ में आदिवासी हैं और उनके नियम रूढ़ी परंपरा के अनुसार है। अब समान नागरिक संहिता लागू कर देंगे तो उनके रूढ़ी परंपरा का क्या होगा?

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कहीं कोई टारगेट किलिंग नहीं हो रही है। भाजपा को विश्वास नहीं तो केंद्रीय एजेंसी से जांच करा लें। बस्तर के अंदर हर जनप्रतिनिधि को पूरी सुरक्षा है। नेताओं को रैली या दौरा करने के दौरान पुलिस को साथ रखने का भी निर्देश है। यूनिफाइड कमांड बैठक को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को आम बस्तर के लोग दुश्मन मानते थे, जिसमें परिवर्तन आया है।

---विज्ञापन---

सीएम ने कहा कि अब पुलिस और आम जनता के बीच मित्रता की स्थिति है। वन विभाग के अधिकारियों के साथ उनकी दुश्मनी रहती थी, क्योंकि वो केस बनाते थे, अब फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोग कई तरह के प्रोजेक्ट चला रहे, लघु वनोपज खरीदी का काम कर रहे हैं, उसमें वैल्यूएशन कर रहे हैं तो इन विभागों के साथ लोगों की मित्रता है। दोस्ती का भाव है। पहले जो दुश्मनी थी, अब वह दोस्ती में बदल गई है। हमारे प्रयासों का सुखद परिणाम यह है कि 650 गांव नक्सल मुक्त कराए गए हैं। नक्सलियों की भर्ती में भी कमी आई है।

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jun 28, 2023 09:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें