---विज्ञापन---

बालोद में मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन, कलेक्टर ने दिलाई शपथ

रायपुर: बालोद जिले में मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन किया गया। इसका मकसद मतदाताओं को जागरूक करने का है। कलेक्टर ने मतदान के लिए शपथ दिलाई तो एसपी डॉ. जितेंद्र यादव साइकिल चलाते हुए नगर का भ्रमण करते रहे। उनके साथ बच्चे भी शामिल रहे। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि हमारे पास आपके […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 2, 2023 16:15
Share :
Voter awareness rally

रायपुर: बालोद जिले में मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन किया गया। इसका मकसद मतदाताओं को जागरूक करने का है। कलेक्टर ने मतदान के लिए शपथ दिलाई तो एसपी डॉ. जितेंद्र यादव साइकिल चलाते हुए नगर का भ्रमण करते रहे। उनके साथ बच्चे भी शामिल रहे। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि हमारे पास आपके जैसे तथा एंबेसडर हैं, जो कि पूरे बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान करने में सक्षम हैं।

कार्यक्रम के दौरान बालोद जिले के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के एंबेसडर पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर ने अपने अंदाज में छत्तीसगढ़ी संगीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का भी प्रयास किया। स्कूली बच्चों ‘करबो मतदान, बालोद’ की मानव श्रृंखला भी बनाई गई। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने इस स्वीप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर आप सभी बच्चों की अहम जिम्मेदारी है। रिमझिम फुहारों के बीच आप जब अडिग हैं तो यह निश्चित है कि आप सब शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए भी अडिग हैं।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत 82 है, लेकिन यहीं तक हमें नहीं रहना है। उन्होंने बच्चों से कहा कि हम केवल 82 प्रतिशत अंक लेकर संतुष्ट नहीं रहते हमेशा अपना प्रतिशत 100 तक लेकर जाना चाहते हैं। आपको मतदान केंद्र तक लोगों को पहुंचाना है, लोगों को जागरूक करना है।

First published on: Aug 02, 2023 04:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें