रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुई नक्सली घटनाओं का मास्टर माइंड रहे माओवादी को तेलंगाना में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पर एक करोड़ रुपए का इनाम था। बताया जा रहा है कि यह नक्सली तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल समेत साउथ के इलाकों में सक्रिय था।
हैदराबाद में करवाने गया था इलाज
गिरफ्तार किया गया आरोपी संजय दीपक राव उर्फ विजय नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी का सदस्य है। दरअसल, नक्सली संजय पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और वह हैदराबाद के एक अस्पताल में अपना इलाज करवाने के लिए गया था। खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें-तेलंगाना में कांग्रेस की अहम बैठक; CM बघेल होंगे शामिल, विधानसभा चुनावों को लेकर बनेगी रणनीति
वारदातों के लिए रचता था साजिश
बताया जा रहा है कि नक्सली संजय तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक ट्राई जंक्शन का सचिव भी है। बस्तर के दंडकारण्य इलाके के नक्सलियों से लगातार संपर्क में था। सूत्रों के अनुसार, यह वारदातों के लिए साजिश रचने का काम करता था, और बस्तर के ताड़मेटला, रानी बोदली, झीरम में हुई नक्सली वारदातों का वह मास्टरमाइंड भी था। बड़ी नक्सल घटनाओं के लिए सेंट्रल कमेटी के सदस्यों सहित अन्य बड़े लीडर्स जो भी प्लानिंग बनाते थे ये उस टीम में शामिल रहता था।
बस्तर, के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम यहां से अपनी एक टीम भेजकर इससे पूछताछ करेंगे। पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि, बस्तर में इसने और किन घटनाओं के लिए साजिश रची थी।