---विज्ञापन---

Bike की टक्कर से गई किशोर की जान; गुस्साई भीड़ ने जमकर किया हंगामा, 5 घंटे जाम में लोग हुए परेशान

रायपुर: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बुधवार देर रात एक नाबालिग की सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल हो गया है। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई करने के साथ ही उसकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने जिला अस्पताल में भी जमकर तोड़फोड़ की, उसके बाद सूचना […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 31, 2023 15:08
Share :
Chhattisgarh News, Raipur News, Chhattisgarh Crime News, Teenager died in bike accident

रायपुर: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बुधवार देर रात एक नाबालिग की सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल हो गया है। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई करने के साथ ही उसकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने जिला अस्पताल में भी जमकर तोड़फोड़ की, उसके बाद सूचना मिलने पर भारी संख्या पंहुचकर पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में किया। वहीं ग्रामीणों ने आज सुबह पांच घंटे से ज्यादा समय तक अभनपुर-देवभोग नेशनल हाईवे-130 (सी) को भी जाम कर रखा।

ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती बाइक सवार युवक को पीटा

सूचना के मुताबिक, बुधवार रात करीब 10 बजे कोतवाली क्षेत्र में मालगांव पुल पर हुमन निषाद (16) घूम रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हुमन बुरी तरह से घायल हो गया और गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस बात की सूचना मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और वहां पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती घायल बाइक सवार युवक को भी जमकर पीटा।

यह भी पढ़ें-आर्थिक संबल के साथ युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार के लिए बेरोजगारी भत्ता: सीएम बघेल

आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की टीम पर किया पथराव

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन आक्रोशित भीड़ ने उन पर भी पथराव कर दिया। गुस्साए लोगों ने अस्पताल के फर्नीचर और अन्य सामान तोड़ डाले। एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने कड़ी मशक्त के बाद हालात को काबू में किया। इसके बाद जिला अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद नाबालिग के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की घटना के विरोध में अस्पताल प्रबंधन और कर्मचारी आज एसपी से मिलकर शिकायत करेंगे।

 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Aug 31, 2023 03:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें