---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर, पत्रकार के पूरे परिवार को कुल्हाड़ी से काट डाला

Chhattisgarh Triple Murder Case : छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर का नया मामला सामने आया है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद एक और पत्रकार के पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Jan 10, 2025 21:54
Crime News

Chhattisgarh Triple Murder Case (दिलशाद अहमद) : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां पत्रकार के पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया। हमलावरों ने पत्रकार के माता-पिता और भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला। जमीन के विवाद में चाचा और रिश्तेदारों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

यह घटना सूरजपुर के खड़गवां पुलिस चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर में घटी है, जहां संपत्ति को लेकर पत्रकार के परिवार और उनके चाचा एवं अन्य रिश्तेदारों के बीच विवाद चल रहा था। पत्रकार के माता पिता और भाई शुक्रवार को खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान पत्रकार के परिवार की चाचा और रिश्तेदारों से कहासुनी हो गई और बाद में यह झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, लोहा प्लांट में चिमनी गिरी, 30 लोग दबे

पत्रकार के माता-पिता और भाई की हत्या

---विज्ञापन---

विवाद बढ़ते ही पत्रकार के चाचा और रिश्तेदारों ने उनके माता-पिता और भाई पर हमला कर दिया और धारदार हथियार कुल्हाड़ी से तीनों को काट डाला। इस हमले से मां और भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय पिता ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, सुरक्षाबलों की वैन को उड़ाया, IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद

चाचा और रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने पत्रकार के चाचा और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

First published on: Jan 10, 2025 08:43 PM

संबंधित खबरें