---विज्ञापन---

CM भूपेश के दिखे तीखे तेवर, तालाब पर अतिक्रमण मामले में तहसीलदार को किया निलंबित

पिथौरा: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनने बसना विधानसभा पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने तीखे तेवर दिखाए हैं। तालाब के अतिक्रमण मामले में मिली शिकायत पर मुख्यमंत्री ने बसना तहसीलदार राम प्रसाद बघेल को मौके पर ही सस्पेंड करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बसना […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Dec 13, 2022 19:51
Share :

पिथौरा: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनने बसना विधानसभा पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने तीखे तेवर दिखाए हैं। तालाब के अतिक्रमण मामले में मिली शिकायत पर मुख्यमंत्री ने बसना तहसीलदार राम प्रसाद बघेल को मौके पर ही सस्पेंड करने का आदेश दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बसना विधानसभा के ग्राम पिरदा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत जनता से सीधी बातचीत की, जनता की समस्याओं को भी सुना। तालाब बंटवारे मामले में शिकायत पर बसना तहसीलदार राम प्रसाद बघेल को मुख्यमंत्री ने निलंबित करने के निर्देश दिए।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही जिनके राशनकार्ड नहीं बने उनके तत्काल राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिए। क्षेत्र को सौगात देते मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत सांकरा व पिरदा को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की। साथ ही पिरदा व सांकरा में स्वामी आत्मानन्द स्कूल खोलने की भी घोषणा की।

भूपेश बघेल ने आज प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाक़ात के दौरान बसना के ग्राम पिरदा निवासी आदिवासी किसान राजेश सिदार के घर पहुंचकर भोजन किया। सिदार के घर मुख्यमंत्री ने स्थानीय व्यंजनों से भरपूर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन का स्वाद लिया।

---विज्ञापन---

इस दौरान गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह एवं उनके साथ राजेश सिदार ने भी भोजन किया। भोजन करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने किसान केदार के परिवार के सभी लोगों से मुलाकात की और उन्हें उपहार भेंट किया।

HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Dec 13, 2022 07:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें