LIVE Sakti,Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Assembly Elections Result 2023 News Updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। राज्य विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने सक्ती विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। उन्हें 81519 वोट मिले, वह 12395 वोटों से जीते हैं। बता दें कि चरणदास, कांग्रेस के एक प्रमुख ओबीसी नेता हैं, वह चार बार सक्ती विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस बार, कांग्रेस के चरण दास महंत ने सक्ती विधानसभा सीट से भाजपा के डॉ. खिलावन साहू के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसके लिए 7 और 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ।
राजनीतिक माहौल में गुजरा बचपन
चरण दास महंत का जन्म छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव में 11 अक्टूबर 1954 को हुआ, उनका बचपन, राजनीतिक माहौल में गुजरा। यही कारण है, जिसकी वजह से महंत का रुझान राजनीति के क्षेत्र झुका रहा। इसके अलावा उन्होंने कानून की पढ़ाई की और एलएलबी की डिग्री हासिल की। जिसके बाद चरण दास महंत ने राजनीति में प्रवेश किया और कांग्रेस में शामिल हो गए, जहां उन्होंने एक पॉलिटिकल लीडर के तौर पर अपनी जर्नी शुरू की।
राजनीति के लिए छोड़ा नायब तहसीलदार का पद
चरण दास महंत ने राजनीति में अपने रुझान को देखते हुए साल 1984 में नायब तहसीलदार(Naib Tehsildar) का पद छोड़ दिया था। महंत, ओबीसी समाज से आते हैं और प्रदेश में उनकी छवि एक सम्मानित लीडर के टूर पर है। चरण दास महंत ने साल 1998 में अपना पहला लोकसभा चुनाव जीता था, इसके बाद वह साल 1999 और 2009 में फिर से चुने गए, बता दें कि वह उस दौरान छत्तीसगढ़ से एकमात्र कांग्रेस सांसद थे।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री के तौर पर किया काम
साल 1998 में महंत को जांजगीर सीट से पहला लोकसभा टिकट मिला और वह सांसद बन गये। साल 2009 में जब यूपीए दूसरी बार सत्ता में वापस आई तो चरण दास महंत ने मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री के तौर पर काम किया। हालांकि, वह 2014 में अगला आम चुनाव हार गए। 2019 में, उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए जोरदार और मुख्य प्रचार किया। परिणामस्वरूप महंत चुनाव जीते और विधानसभा अध्यक्ष बने।
Edited By