---विज्ञापन---

गोद में बैठी थी रशियन और हो गया हादसा; आधी रात को रायपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा

Russian Girl Create High Voltage Drama at Midnight on Road: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक हैरान कर देने वाला सड़क हादसा हुआ है। यहां युवक रशियन लड़की को बैठा कर तेज रफ्तार कार चलाते हुए स्कूटी पर सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 7, 2025 08:41
Share :
Russian Girl Create High Voltage Drama at Midnight on Road

Russian Girl Create High Voltage Drama at Midnight on Road: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हैरान कर देने वाला हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी पर सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी। इस मामले को लेकर लोग तब चौंक गए, जब उन्हें यह पता चला कि हाई स्पीड में यह कार एक रशियन लड़की चला रही थी, वह भी अपने साथी की गोद में बैठकर। एक्सीडेंट के बाद मौके पर नशे की हालत में रशियन लड़की ने जमकर हंगामा काटा। इस मामले को शांत करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

आधी रात को सड़क पर रशियन का ड्रामा

वायरल हो रहे वीडियो में हादसे के बाद रशियन लड़की ने मौके पर आधी रात को बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में रशियन लड़की नशे में धुत्त दिख रही है और कह रही है कि उसकी कोई गलती नहीं है। स्कूटी को टक्कर मारने के बावजूद रशियन लड़की और उसका साथी अपनी गलती नहीं मान रहे हैं और लगातार बाकी लोगों समेत पुलिस के साथ बहस करते दिख रहे हैं। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस हंगामे को कंट्रोल किया और नशे की हालत में गाड़ी चला रहे दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि रशियन लड़की अपने साथी युवक की गोद में बैठकर कार चला रही थी, दोनों ही नशे में थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा क्यों और कैसा हुआ होगा।

यह भी पढ़ें: ‘असली’ आधार कार्ड बना देते थे ये 9 नकली लोग, जानें नोएडा पुलिस ने कैसे पकड़ा फर्जी कॉल सेंटर

घायलों की हालत नाजुक

इस हादसे में स्कूटी सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सबसे पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद रशियन लड़की और उसके साथी को गिरफ्तार किया।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 07, 2025 08:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें