---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

रायपुर के स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, 5 लोगों की गई जान, सीएम ने जताया दुःख

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित सिलतरा इंडस्ट्रियल एरिया में गोदावरी इस्पात लिमिटेड स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है. निर्माण कार्य के दौरान ढांचा गिरने से 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों का इलाज पंडरी के जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त एक भारी मशीन का हिस्सा गिर गया, जिससे मजदूर दब गए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 26, 2025 21:51
Raipur Steel Plant
रायपुर स्टील प्लांट में बड़ा हादसा

छत्तीसगढ़ के रायपुर में बड़ा हादसा हो गया है. यह हादसा स्टील प्लांट में हुआ है, उस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है. घटना सिलतरा क्षेत्र में मौजूद गोदावरी इस्पात लिमिटेड स्टील प्लांट में हुआ है. यहां निर्माणकार्य चल रहा था, ढांचा गिरने के बाद उसमें दबकर 5 लोगों की मौत हो गई है, कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.

सामने आई खबरों के अनुसार, घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलने ही रायपुर के तमाम बड़े अधिकारी प्लांट में पहुंच गए. घायलों का इलाज पंडरी स्थित जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि इसी दौरान फैक्ट्री के अंदर भारी मशीन का एक टुकड़ा गिर गया, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए.

---विज्ञापन---

घटना में कई 5 की मौत, कई घायल

घटना में 5 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कम से कम 5 लोग घायल हैं. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि मृतकों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक अनुज शर्मा उस अस्पताल गए, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है.

निर्माणाधीन गोदावरी प्लांट के ढहने पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा, “यह एक बड़ी दुर्घटना है जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई है और कुछ घायल हैं। मैं घायलों का हालचाल जानने अस्पताल आया हूं. मैं अधिकारियों के संपर्क में हूं,कंपनी से भी बातचीत चल रही है. घटना की जांच होगी और जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी.”

यह भी पढ़ें: जब मुख्यमंत्री खुद बने ग्राहक, घरेलू सामान की शॉपिंग कर उठाया जीएसटी दरों में कटौती का लाभ

छत्तीसगढ़ के इसमें ने घटना पर दुःख जताया और कहा है कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना में कुछ मजदूर मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. खोज और बचाव अभियान जारी है.

First published on: Sep 26, 2025 06:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.