---विज्ञापन---

रायपुर: स्कूली बच्चे दिखाएंगे खेलों में जौहर, राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे खेलों में भी अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगे। अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस आयोजन के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस प्रतियोगिता में की तैयारियों के संबंध में […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Mar 3, 2024 20:28
Share :
School children

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे खेलों में भी अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगे। अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस आयोजन के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस प्रतियोगिता में की तैयारियों के संबंध में संचालक लोक शिक्षण सुनील कुमार जैन द्वारा बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और सरगुजा संभाग के शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में 20 खेलों की प्रतियोगिता होगी। इनमें हॉकी, भारोत्तलन, ताईक्वांडो, योगासन, खो-खो, कबड्डी, शतरंज, लॉन टेनिस, हैण्डबॉल, जिम्नास्टिक तैराकी, कुश्ती (फ्री स्टाईल/ग्रीको रोमन) एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, बॉलीबॉल, फुटबॉल, जूडो, बैडमिंटन, बास्केटबॉल बालक एवं बालिका 19 वर्ष तथा बॉक्सिंग बालक की प्रतियोगिताएं होंगी।

---विज्ञापन---

शिक्षा अधिकारियों को संभागीय दल के लिए गणवेश की व्यवस्था के साथ ही संभाग के अधीनस्थ जिले में उपलब्ध खेल सुविधाओं, आवासीय व्यवस्था, क्रीडांगन व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक जिला क्रीडा अधिकारी की बैठक आयोजित कर खेल प्रतियोगिता का प्रस्ताव 10 जुलाई तक भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

(https://gunnewsdaily.com/)

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 08, 2023 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें