---विज्ञापन---

इंदिरा जी ने उस समय जो कहा था, भूपेश बघेल उसे आज पूरा कर रहे हैं: प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi in Panchayati Mahasammelan: छत्तीसगढ़ के कांकेर में आयोजित नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में आज (शुक्रवार) कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुईं। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एक समय था जब जनप्रतिनिधियों की संख्या बहुत कम थी उससे यह होता था कि जितने निर्णय लेने थे वह सभी […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 6, 2023 16:54
Share :
Priyanka Gandhi, Panchayati Mahasammelan, Chhattisgarh News, Kanker News

Priyanka Gandhi in Panchayati Mahasammelan: छत्तीसगढ़ के कांकेर में आयोजित नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में आज (शुक्रवार) कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुईं। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एक समय था जब जनप्रतिनिधियों की संख्या बहुत कम थी उससे यह होता था कि जितने निर्णय लेने थे वह सभी एक जगह केंद्रित हो जाते थे। कई ऐसे काम होते थे, जिन्हें होने में बहुत वक्त लगता था या कई ऐसे काम होते थे, जिनकी जरूरत ही नहीं थी लेकिन इन सब में बहुत समय लगता था।

लोकतंत्र को गांवों तक पहुंचाया जाए

प्रियंका गांधी ने कहा कि दिल्ली जाना पड़ता था, रायपुर आना पड़ता था, तो जब पंचायती राज की बात हुई, तब मंशा ये थी कि लोकतंत्र को गांवों तक पहुंचाया जाए। इसका मतलब है कि जो गांव का विकास है, इसका निर्णय गांव करें, गांव के ही प्रतिनिधि करें। आप सब यहां बैठे हैं, आप जानते हैं कि ग्राम पंचायत में किस तरह के काम होने हैं और किस तरह के कामों को होना चाहिए। आप अपने लोगों के हित में निर्णय ले सकें, यही मूल बात है।

---विज्ञापन---

बस्तर से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है

प्रियंका ने कहा कि इंदिरा जी 1972 में बस्तर में आई थी, शायद आपने वो फोटो देखी होगी, जिसमें वह बस्तर की महिलाओं के साथ नाच रही थी। बस्तर से मेरा बहुत पुराना नाता है। इंदिरा जी ने उस समय जो कहा था, भूपेश बघेल आज उसे पूरा कर रहे हैं। स्वामी आत्मानंद जी के नाम से आज प्रदेशभर में विद्यालय, महाविद्यालय खोले गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि आपका भरोसा हमारे साथ बना है। जब इंदिरा जी छत्तीसगढ़ आयी थीं, तब उन्होंने स्वामी आत्मनन्द से कहा कि शिक्षा का विकास करना है, आज सरकार यह कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें-पंचायती राज को सशक्त करने का काम हमारी सरकार ने किया: सीएम बघेल

---विज्ञापन---

24 घण्टे के भीतर ही ऋणमाफी का काम किया गया

उन्होंने कहा कि इतना सारा काम आपके क्षेत्र में हो रहा है, लोग पहले यहां आने से डरते थे, हर तरफ हिंसा, भय और उत्पीड़न था। आज सरकार ने इस रास्ते से आपको निकाला है। जनता की भलाई के लिए नियत की जरूरत है। इंदिरा जी की नीयत सही थी, इसलिए आज भी उन पर भरोसा है। यहां छत्तीसगढ़ की सरकार ने 24 घण्टे के भीतर ही ऋणमाफी करने का काम किया था। आज छत्तीसगढ़ की सरकार पुरानी पेंशन दे रही है। यहां 5 वर्षों में करोड़ों रुपए जनता के जेब में डाले गए हैं, 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।

यहां का किसान खुश है

प्रियंका ने कहा कि खेती में देशभर में किसान परेशान है, यहां का किसान खुश है कर्ज माफ किया गया है, समर्थन मूल्य में धान खरीदी हुई है। आज छत्तीसगढ़ की पूरे देश मे पहचान है, सम्मान है। प्रदेश आज सामाजिक और सांस्कृतिक तौर पर विकसित हो रहा, यहां भगवान राम जी 14 वर्ष बिताए, जहां समय बिताए उसका रामवनगमन पथ के रूप में विकास कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 06, 2023 04:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें