PM Modi Chhattisgarh Bastar Rally: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच खींचतान जारी है। वहीं इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को बस्तर दौरे पर आएंगे। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तैयारियां की जा रही हैं। हाल ही में प्रदेश के लोकसभा पार्टी प्रभारी नितिन नवीन ने बताया कि 2024 के मिशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एक कार्यकर्ता और एक नेता के रूप तत्परता से काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आने से जनता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित है।
माता कौशल्या जी की पावन धरा छत्तीसगढ़ आगमन पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन है। pic.twitter.com/4vWLwtgY3U
— Nitin Nabin (Modi ka Parivar) (@NitinNabin) April 8, 2024
पीएम मोदी के लिए बस्तर के लोगों में जबरदस्त उत्साह
नितिन नवीन ने आगे बताया कि राज्य की विष्णुदेव साय सरकार ने पूरे प्रदेश में ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा किया है। फिर चाहे वो महतारी वंदन के साथ महिलाओं को सशक्त बनाना हो या किसानों की बात हो। पिछले चुनाव के दौरान बस्तर में जो सभा हुई थी, जन सैलाब उमड़ा था, लोगों ने देखा था। बस्तर की जनता के लिए जो गारंटी उन्होंने दी थी। उसे भी प्रदेश की विष्णुदेव सरकार ने पूरा किया है। फिर चाहें वो तेंदूपत्ता हो या फिर चरण पादुका का विषय हो। ऐसा पहली बार हुआ कि किसी आदिवासी को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया गया। इस बात को लेकर बस्तर और सरगुजा के इलाकों के लोगों में काफी उत्साह है। पीएम मोदी के यहां पर आगमन से बीजेपी को काफी लाभ होगा।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh दौरे पर होंगे PM Modi, Bastar में चुनावी प्रचार को देंगे रफ्तार
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पर कसा तंज
इस दौरान नितिन नवीन ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बैज से पूछे गए 3 सवालों पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि दीपक बैज को सबसे पहले हमारे मंडल अध्यक्ष से जाकर बात करनी चाहिए। जिस व्यक्ति को भाजपा का मंडल अध्यक्ष हारता हो, उसे प्रधानमंत्री से सवाल करने का कोई हक नहीं है। दीपक बैज कवासी लखमा को चुनाव जीतवा पाएंगे कि नहीं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।