रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कांग्रेस ने जमकर हमला बोला है। पीसीसी प्रमुख दीपक बैज ने कहा कि पीएम सिर्फ यहां भाजपा की चुनावी संभावनाओं को तलाशने आए थे लेकिन उनकी सभा में भीड़ न होना यह बताने के लिए काफी था कि प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री और भाजपा दोनों को नकार दिया।
कांग्रेस का दावा 10 हजार लोग भी नहीं हुए एकत्रित
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया था, और दावा किया था पीएम की सभा में 1 लाख लोग आएंगे लेकिन पूरी ताकत लगाने के बाद मोदी की सभा में 10 हजार लोग भी एकत्रित नहीं हुए। बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने मित्र अडानी के व्यापार को बढ़ाने के लिए यहां आए थे। प्रधानमंत्री ने जिस रेल कॉरीडोर का शिलान्यास किया वह छत्तीसगढ़ की जनता के लिए नहीं अपितु अडानी के फायदे के लिए था।
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लीनिक; अब तक 2 लाख से अधिक महिलाओं का हुआ निःशुल्क इलाज
प्रधानमंत्री ने आवास और गरीबी के मामले में बोला झूठ
कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आवास और गरीबी के मामले में झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाकर एक बार फिर मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को तार-तार किया है। प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए था कि सीएम भूपेश बघेल ने पत्र लिखकर साढ़े सात लाख से अधिक आवासहीनों के लिए आवास की मांग की है।
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजनैतिक दुर्भावनावश कांग्रेस सरकार पर गलत आरोप लगाया। ईडी भेजकर गलत कार्यवाही करवाया और फिर सरकार को बदनाम करने कोशिश की गई।