Nyota Bhoj: ‘न्योता भोज’ कार्यक्रम के तहत रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह धरमपुरा के प्राथमिक स्कूल पहुंचे। कलेक्टर ने यहां अपने जन्मदिन पर बच्चों को खाना खिलाया और उसके बाद खुद बच्चों के साथ खाना खाया। इस समय कलेक्टर गौरव सिंह के साथ उनका परिवार, रायपुर एसपी संतोष कुमार यादव और नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा भी साथ रहे। आपको बता दें कि प्रदेशभर के स्कूलों में ‘न्योता भोज’ कार्यक्रम आयोजित किया जाना है । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर बच्चों की पौष्टिक खुराक बढ़ाने के लिए यह पहल की जा रही है।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने स्कूली बच्चों को "न्योता भोज" कराकर मनाया अपना जन्मदिन।
---विज्ञापन---मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर बच्चों में पौष्टिक खुराक बढ़ाने हो रही अभिनव पहल, ख़ास अवसरों पर स्कूल जाकर बच्चों को भोजन कराने सभी से अपील। #nyotabhoj#ChhattisgarhCMO #RaipurDistrict pic.twitter.com/2LJCdMdP1a
— Raipur (@RaipurDistrict) February 17, 2024
---विज्ञापन---
‘मिड-डे-मील’ की जगह बच्चों को मिलेगा ‘न्योता भोज’
मिड-डे-मील की जगह पर छात्रों को यह न्योता भोज दिया जाएगा। सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने और पोषक तत्वों की मात्रा में बढ़ोत्तरी करने के लिए यह शुरू किया जा रहा है। इसके बारे में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश भी निकाला कि जिन्हें छात्रों को यह भोजन कराना है उन्हें पहले ही जानकारी देनी होगी। जिस दिन स्कूलों में न्योता भोज मिलेगा उस दिन मिड-डे-मील नहीं बांटा जाएगा। इसमें व्यक्ति या संस्था अलग-अलग त्यौहारों या अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, शादी-ब्याह और राष्ट्रीय पर्व, आदि पर छात्रों को भोजन करा पाएंगे। आसान शब्दों में कहें तो इसके तहत आम लोग स्कूलों में छात्रों को खाना खिला पाएंगे।
रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला धरमपूरा में बच्चों को कराया "न्यौता भोज"
बच्चों में स्वयं भोजन परोस कर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना का किया श्री गणेश।@DPRChhattisgarh @ChhattisgarhCMO @RaipurDistrict pic.twitter.com/HFQhrn12BT
— Raipur Smart City (@RaipurSmartCity) February 17, 2024
छात्रों से पूछकर तैयार किया जाएगा मेन्यू
न्योता भोज कराने वाले व्यक्ति या संस्था पहले बच्चों से उनकी पसंद पूछ सकते हैं। इसी के बाद, बच्चों से खाने में उनकी पसंद जानकार मेन्यू तैयार किया जाएगा। न्योता भोज देने वाले लोगों और संस्थाओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा ताकि इस योजना को और ज्यादा प्रोत्साहन मिल सके।
सिर्फ पौष्टिक और गर्म भोजन
इसके अंतर्गत छात्रों को सिर्फ पौष्टिक भोजन ही दिया जाएगा। जिसके लिए गाइड लाइन भी जारी की गई है। भोजन देने वाले व्यक्ति या संस्था छात्रों को पोषण के रूप में मिठाई, मौसमी फल या अंकुरित अनाज आदि खाद्य सामग्री के रूप में दे सकते हैं। भोजन परोसे जाने से पहले इसकी जांच होगी। इसके साथ-साथ गर्म खाना देने को कहा गया है। अगर पैक्ड फूड दिया जाएगा तो उसकी एक्सपायरी डेट और बाकी चीजों का ध्यान रखने को कहा गया है।