---विज्ञापन---

उत्तर बस्तर कांकेर: कौशल प्रशिक्षण से जिले के युवाओं को मिला रोजगार, 28 को मिली सफलता

उत्तर बस्तर कांकेर: रिटेल सेल्स एसोसिएट कोर्स में रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण के बाद जिले के 28 सफल युवाओं को याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद में पैकेजिंग एण्ड ऑपरेटर स्टाफ के पद पर रोजगार प्रदान किया गया है। सफल युवाओं को प्रारंभिक वेतन 15098 रूपये प्रतिमाह प्राप्त होगा। जिला पंचायत कांकेर के सभा में आयोजित […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Jun 17, 2023 13:30
Share :
North Bastar Kanker

उत्तर बस्तर कांकेर: रिटेल सेल्स एसोसिएट कोर्स में रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण के बाद जिले के 28 सफल युवाओं को याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद में पैकेजिंग एण्ड ऑपरेटर स्टाफ के पद पर रोजगार प्रदान किया गया है। सफल युवाओं को प्रारंभिक वेतन 15098 रूपये प्रतिमाह प्राप्त होगा। जिला पंचायत कांकेर के सभा में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला एवं अपर कलेक्टर एस.एन.अहिरवार के द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गजबल्ला ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कि‘‘ सफलता की यह पहली सीढ़ी है, नौकरी के दौरान यदि कोई समस्या आए तो उसका डट कर सामना करें और निरंतर आगे बढ़ते रहें। उन्होंने सभी युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी।

---विज्ञापन---

बेरोजगार युवाओं को किया जा रहा प्रशिक्षित

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में एवं अन्य राज्यो में रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन कांकेर द्वारा युवाओं को विभिन्न रोजागरोन्मुखी प्रशिक्षण देने के लिए काउंसलिंग का आयोजन कर बेरोजगार युवाओं तक पहुंचने का प्रयास किया गया। काउंसलिंग के माध्यम से उन्हे लाईवलीहुड कॉलेज कांकेर में प्रशिक्षण एवं उससे होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार की नई राह दिखाई गई एवं उनके बेरोजगारी की समस्या का हल करने का प्रयास किया किया गया।

इंग्लिश, कम्युनिकेशन स्कील एवं आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गए

प्रशिक्षण के दौरान विशेष क्लॉस आयोजित कर युवाओं को व्यक्तित्व विकास के प्रशिक्षण भी दिये गये है जिसमें स्पोकन इंग्लिश, कम्युनिकेशन स्कील एवं आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गये है। जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में लाईवलीहुड कॉलेज गोविंदपुर कांकेर के प्राचार्य सुनील नेताम, कार्यालय सहायक चन्द्रकान्त सिंह एवं लाईवलीहुड कॉलेज के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jun 17, 2023 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें