Nitrogen Sky Balloon Burst in School 37 Injured: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर में एक निजी स्कूल के परिसर में आसमानी गुब्बारे के फटने से 33 स्कूली छात्र और चार कर्मचारी घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीएम ऑफिस तक पहुंची आवाज
टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरगुजा के जिला कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि स्कूल परिसर में एक निजी संगठन के कार्यक्रम प्रचार के लिए स्काई बैलून में नाइट्रोजन गैस भरी जा रही थी। इसी दौरान बच्चों की छुट्टी हुई थी। उत्साह में सभी बच्चे बैलून के पास आकर खड़े हो गए। तभी गुब्बारा अचानक फट गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि स्कूल से कुछ सौ मीटर की दूरी पर कलेक्टर ऑफिस तक पहुंच गई। इसके बाद कलेक्टर और एसपी तत्काल मौके पर पहुंच गए।
5 मिनट में डीएम-एसपी पहुंचे स्कूल
जिलाधिकारी ने बताया कि मैंने विस्फोट की आवाज सुनी और पांच मिनट में हम स्कूल परिसर पहुंच गए। घायल बच्चों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि बच्ची को हल्की चोटें ही आई हैं, लेकिन घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। बच्चे घबरा गए, लेकिन कुछ ही देर में स्थिति को काबू में कर लिया गया।
यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में किसानों ने सड़कों पर फेंके टमाटर, बोले- 3-4 रुपए किलो बिक रहा, किराया भी नहीं निकल रहा
गुब्बारा फुलाने वाला आईसीयू
बताया गया है कि अस्पताल में भर्ती कुछ बच्चों को उसी दिन और कुछ बच्चों को अगले दिन छुट्टी दे गई। लेकिन गुब्बारा फुलाने वाला मुख्य आरोपी गंभीर रूप से घायल है। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि स्कूल में एक बाहरी संगठन के कार्यक्रम को आयोजित करने की अनुमति कैसे दी गई? स्कूल में खतरनाक सामग्री की अनुमति कैसे दी गई?