---विज्ञापन---

दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की बैठक, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मौजूद

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की बैठक दिल्ली में चल रही है। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद हैं। मीटिंग में सीएम भूपेश, कुमारी सेलजा, मोहन मरकाम, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मो.अकबर, शिव डहरिया, प्रेमसाय सिंह टेकाम, चरणदास महंत, कवासी लखमा, सत्यनारायण शर्मा के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jun 28, 2023 12:19
Share :
Chhattisgarh Congress

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की बैठक दिल्ली में चल रही है। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद हैं। मीटिंग में सीएम भूपेश, कुमारी सेलजा, मोहन मरकाम, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मो.अकबर, शिव डहरिया, प्रेमसाय सिंह टेकाम, चरणदास महंत, कवासी लखमा, सत्यनारायण शर्मा के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई दिग्गज मौजूद हैं।

बैठक का मकसद आगमी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करना बताया जा रहा है। चुनाव री तैयारियों पर सभी नेता बात करेंगे। मंगलवार को रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में मीडिया से कहा था कि इससे पहले भी चुनाव जहां हो रहे हैं उन राज्यों की बैठक हुई है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की उपस्थिति में दो बैठकें हुई। बीच में राहुल गांधी विदेश यात्रा पर गए थे, अब आए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन में इन दिनों काफी खींचतान देखी जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा के बीच हाल ही में नियुक्तियों को लेकर टकराव की स्थिति देखने को मिली थी।

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jun 28, 2023 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें