रायपुर: रायपुर में एक विदेशी लड़की ने खुदकुशी कर ली। इस सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक जिस लड़की ने मौत को गले लगाया वो किर्गिस्तान की रहने वाली है। ये विदेशी युवती रायपुर में किराए के मकान में रह रही थी। युवती का नाम नीना बिदेंको है।
लड़की रायपुर में फ्लैट में किराए में रहती थी। घटना आज सुबह 4 बजे के आस-पास की है। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है। घर की बालकनी में कपड़े सुखाने के तार से फांसी लगाकर युवती ने जान दी। पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी। मौके पर फॉरेंसिंक टीम भी पहुंची। युवती रायपुर में कुछ लोगों के साथ काम कर रही थी, उनसे पुलिस ने जानकारी ली है, अब युवती के बॉयफ्रेंड का पता लगाया जा रहा है, पता चला है कि विदेशी लड़की का प्रेमी के साथ विवाद हुआ था।
रायपुर पुलिस विदेशी युवती का पासपोर्ट वीजा जब्त कर दूतावास के जरिए किर्गिस्तान संपर्क करने की कोशिश कर रही है। युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। पोस्टमॉर्टम के लिए युवती का शव अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया युवती का मोबाइल फोन जांचने पर अहम जानकारी मिली है। 25 साल की नीना बिदेंको ने का पिछले कुछ दिनों से अपने प्रेमी के साथ विवाद चल रहा था।