---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

‘विकास का नया अध्याय लिख रहा कोरबा शहर… अब पूरे होंगे सारे काम’, कार्यक्रम में बोले छत्तीसगढ़ श्रम मंत्री

Chhattisgarh Labor Minister Lakhan Lal Devangan: छत्तीसगढ़ श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जोन के सीतामणी में 67 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Dec 23, 2024 10:26
Chhattisgarh Labor Minister Lakhan Lal Devangan

Chhattisgarh Labor Minister Lakhan Lal Devangan: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार का नए-नए तलाश रही है। इसी के तहत सीएम विष्णुदेव साय बीते दिन नई दिल्ली के दौरे पर निकले हैं। इसी बीच राज्य के वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन कोरबा शहर पहुंचे। यहां उन्होंने शहर में बेसिक फैसिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को प्राथमिकता देते हुए 67 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। श्रम मंत्री ने इस विकास कार्यों का भूमि पूजन कोरबा जोन के सीतामणी में 3 वार्डों में किया है।

---विज्ञापन---

300 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी

इस मौके पर मंत्री देवांगन ने कहा कि कोरबा शहर के सभी वार्ड में पिछले कुछ सालों में विकास कार्य रोका हुआ था। क्योंकि इन वार्डों के विकास के लिए फंड नहीं मिल रहे थे। आज राज्य में विष्णुदेव की सरकार है, सिर्फ एक ही साल में कोरबा के अलग-अलग मद से 300 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी मिली है। इसमें से कई काम तो शुरू भी हो चुके हैं, वहीं कुछ निविदा की प्रोसेस में है। उन्होंने वार्ड के लोगों से कहा कि अब उन्हें किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आपके शहर में हर एक सड़क और नाली बनेगी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली रवाना हुए CM विष्णुदेव साय; इन्वेस्टर्स प्रोग्राम में लेंगे हिस्सा, जानिए कांग्रेस के अंबेडकर मार्च पर क्या बोले

अधिकारियों को मंत्री का निर्देश

उन्होंने आगे कहा कि कोरबा शहर विकास का नया अध्याय लिख रहा है। यहां लोगों की मूलभूत सुविधाओं के साथ बिल्कुल समझौता नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही मंत्री देवांगन ने निगम के अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि में पूरी गुणवत्ता के साथ सभी विकास कार्य को जल्द पूरा करवाने का निर्देश दिया है। इन कार्यों का उद्देश्य न केवल जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली सड़कों और नालियों को बेहतर बनाना है, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देना भी है।

First published on: Dec 23, 2024 08:39 AM

संबंधित खबरें