---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

Kanker Crime News: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अवैध सागौन लकड़ी जब्त

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में वन विभाग की टीम ने 3 लाख रुपए का सागौन चिरान जब्त किया गया है। घटना पखांजुर क्षेत्र के परतापुर की है, जहां तीन घरों से 59 नग चिरान बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान वन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Nov 12, 2022 13:52

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में वन विभाग की टीम ने 3 लाख रुपए का सागौन चिरान जब्त किया गया है। घटना पखांजुर क्षेत्र के परतापुर की है, जहां तीन घरों से 59 नग चिरान बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान वन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है।

इस तरह पकड़े गए आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के द्वारा मुखबिर से सूचना के आधार पर परिक्षेत्र कापसी अंतर्गत ग्राम- परतापुर में तलाशी अभियान चलाया गया। इसमें ग्राम-परतापुर के निवासी रामेश्वर पिता लल्लूराम, फूलचंद चक्रधारी, अघन सिदार , विश्वजीत मण्डल, बिरल बाई के घरों में तलाशी ली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध सागौन के चिरान एवं सागौन का बना हुआ फर्नीचर जप्त किया गया।

---विज्ञापन---

लाखों में आंकी गई कीमत

जप्त वनोपज- फर्नीचर को कापसी डिपो लाया गया है। वन अपराध प्रकरण में सागौन चिरान 59 नग 1.482 घ.मी. 01 नग सागौन लट्ठा 0.055 घ.मी. एवं 05 नग निर्मित फर्नीचर 1.000 घ.मी. बना हुआ प्राप्त हुआ जिसका अनुमानित मूल्य 3.00 लाख रूपये आका गया है।

---विज्ञापन---
First published on: Nov 12, 2022 01:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.