---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

पालिका उपाध्यक्ष की पहल, गौ वंश के चारे की व्यवस्था करने ‘पैरा दान रथ’ को दिखाई हरी झंडी

महासमुन्द: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरुप गौ माता को चारा उपलब्ध हो सके, इसके लिए किसानों को लगातार जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में महासमुंद नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने एक बहुत ही अच्छी पहल की है। उन्होंने पैरा का करो दान शब्द को बुलंद करने के लिए सोमवार से […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Nov 29, 2022 00:05

महासमुन्द: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरुप गौ माता को चारा उपलब्ध हो सके, इसके लिए किसानों को लगातार जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में महासमुंद नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने एक बहुत ही अच्छी पहल की है। उन्होंने पैरा का करो दान शब्द को बुलंद करने के लिए सोमवार से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही महासमुंद कलेक्टर निलेश क्षीर सागर ने भी इस रथ को हरी झंडी दिखाया।

बता दें कि, किसान हितैषी भूपेश बघेल की सरकार किसानों और गौवंश के हित के लिए लगातार कार्य कर रही है. उसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए महासमुंद नगर पालिका के उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने एक रथ बनाकर नगरपालिका महासमुन्द से उस रथ को कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर गांव-गांव प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया है।

---विज्ञापन---

इस रथ के माध्यम से किसानों को जागरुक किया जाएगा कि, खेतों में पड़े अपने पैरा को खराब ना होने दें, बल्कि बचे पैरा और कटाई के बाद बचे अवशेष को गौठानों तक पहुंचाएं। गौ वंश की चारे की व्यवस्था करने में सहभागिता निभाएं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कोशिश में मदद करें।

वहीं कलेक्टर का कहना है कि, यह हमारे मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक योजना है। यह कार्य बड़ा ही सराहनीय है। वहीं नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर का कहना है कि, भूपेश बघेल जी के मार्गदर्शन में मैंने” पैरा का करो दान भूपेश जी का करो सम्मान” स्लोगन को बुलंद करते हुए यह पैरा की गाड़ी निकाली है।

---विज्ञापन---

गांव-गांव जाकर किसानों को जागरुक करेगी और साथ ही जो किसान पैरे को अपने खेत से गौठान तक नहीं ले जा सकते, उन्हें हम अपने खर्च पर ले जाएंगे. जिससे गौ माता को चारा मिल पाएगा और पर्यावरण शुद्ध हो पाएगा।

 

First published on: Nov 28, 2022 07:21 PM

संबंधित खबरें