---विज्ञापन---

इंडियन रेलवे ने लॉन्च किया नया फीचर, अब ट्रेन में धुंआ उठते ही आग लगने का पता चलेगा और चुटकियों में बुझ जाएगी

Indian Railways New Feature: भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में आगजनी की घटना से बचाव के लिए एक अहम पहल शुरू की है। इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने तीनों मंडलों के 28 जोड़ी ट्रेनों के 415 एसी कोचों को एडवांस फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम से लैस कर दिया है। यह सिस्टम धुंआ […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Mar 10, 2024 14:39
Share :
Indian Railway, Railways New Feature, Railway, Smoke Detection System, Railway Feature

Indian Railways New Feature: भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में आगजनी की घटना से बचाव के लिए एक अहम पहल शुरू की है। इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने तीनों मंडलों के 28 जोड़ी ट्रेनों के 415 एसी कोचों को एडवांस फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम से लैस कर दिया है। यह सिस्टम धुंआ डिटेक्ट कर अलार्म, लाइट इंडिकेटर, आडियो साउंड से यात्रियों को सतर्क करेगा। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और यात्रा को बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रहा है।

सतर्क करने में करता है सहायता

स्मोक डिटेक्शन एक लूप में कंट्रोल माड्यूल से जुड़ा होता है, जो आगजनी की स्थिति में कंट्रोल माड्यूल आडियो विजुअल साउंड अलार्म, लाइट इंडिकेटर, प्रीलोडेड घोषणा के लिए पीए सिस्टम और ब्रेक का स्वचालित रूप से कार्यरत हो जाएगा तथा ट्रेन को रोककर यात्रियों को सतर्क करने में सहायता करता है। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेनों के पावर कार एवं पैंट्रीकार में भी एडवांस फायर एंड स्मोक डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टम के तहत एस्पीरेशन एवं हीट टाइप फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सेंसर्स, सप्रेशन आउटलेट, अलार्म बजर आदि उपकरण लगाए गए हैं।

---विज्ञापन---

धुंआ, चिंगारी की स्थित में बजेगा अलार्म

इस सिस्टम में धुंआ, चिंगारी या आग का संकेत मिलते ही लगे सेंसर सक्रिय हो जाएंगे और अलार्म बजने के साथ दोनों सिलेंडर क्रियाशील होकर प्रेशर बनाने लगेंगे। कुछ देर में नाइट्रोजन और पानी का मिश्रण पाइपों में प्रवाहित होने लगेगा और दबाव बढ़ते ही वाल्व खुल जाएगा, जिसके बाद नाइट्रोजन मिश्रित पानी की बौछार शुरू हो जाएगी और आग पर काबू पा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की 57 विधानसभा सीटें, जिनका ‘सरताज’ चुनेंगी महिलाएं, दंतेवाड़ा-चित्रकोट में सबसे ज्यादा महिला वोटर्स

---विज्ञापन---

इसके अलावा एसी कोचों में ध्रूमपान करने वाले भी चिन्हित किए जा सकते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि ध्रूमपान करने वाले लोगों से सहयात्रियों को बहुत परेशानी होती है तथा ट्रेनों में आग लगने की संभावना रहती है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में पहले ही पेंट्रीकार से गैस के सिलेंडर हटाया जा चुके हैं।

इन ट्रेनों में होगी सुविधा

रेलवे द्वारा वर्तमान में बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 28 जोड़ी ट्रेनों के एसी कोचों में फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम लगाया जा चुका है। इसके अंतर्गत बिलासपुर मंडल की 14 जोड़ी, रायपुर मंडल की 13 जोड़ी और नागपुर मंडल की एक जोड़ी ट्रेनों के सभी एसी कोच, पावरकार, पेंट्रीकार में यह सिस्टम लगाया गया है। इस सिस्टम के अतिरिक्त सभी पावर कार, पैंट्री कार और एसी कोचों में अग्नि शमन उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं।

 

(Zolpidem)

HISTORY

Written By

Shailendra Pandey

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 12, 2023 09:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें