---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ की 57 विधानसभा सीटें, जिनका ‘सरताज’ चुनेंगी महिलाएं, दंतेवाड़ा-चित्रकोट में सबसे ज्यादा महिला वोटर्स

Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है और इस बार के चुनाव में 57 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पर महिलाएं, पुरुषों पर भारी हैं। वजह यह है कि इन सीटों पर महिलाओं का लिंगानुपात पुरुषों से अधिक है। इन सीटों में शहरी, ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्र […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 10, 2023 17:38
Share :
हर चुनाव में महिलाओं का वोट निर्णायक साबित हो रहा है। फाइल फोटो
हर चुनाव में महिलाओं का वोट निर्णायक साबित हो रहा है। फाइल फोटो

Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है और इस बार के चुनाव में 57 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पर महिलाएं, पुरुषों पर भारी हैं। वजह यह है कि इन सीटों पर महिलाओं का लिंगानुपात पुरुषों से अधिक है। इन सीटों में शहरी, ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्र शामिल हैं, जहां महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने महिला वोटरों की संख्या में हुई बढ़ोतरी को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कदम बताया है। यह जागरूकता आदिवासी क्षेत्रों में भी बढ़ी है, जहां महिलाएं ज्यादा जागरूक हैं। इन सीटों में बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, केसकाल आदि शामिल हैं। बता दें कि प्रदेश के 2.03 करोड़ मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।

---विज्ञापन---

पाटन में महिलाएं-पुरुषों से आगे

मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र पाटन में भी महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से आगे है। यहां महिलाओं का लिंगानुपात 1,014 है। पाटन में महिला वोटर्स की संख्या 1,09,086 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,07,574 है। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 16 हजार 661 है। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा दंतेवाड़ा में 1,000 पुरुषों के मुकाबले 1,135 महिलाएं, चित्रकोट में 1,000 पुरुषों के मुकाबले 1,125 महिलाएं हैं।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: चुनाव आयोग की एडवाइजरी लागू, उल्लंघन हो तो करें शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई

---विज्ञापन---

इन सीटों पर महिला वोटर्स की संख्या ज्यादा

57 विधानसभा सीटों पर जहां सबसे ज्यादा महिला मतदाता हैं, उनमें दंतेवाड़ा, चित्रकोट, कोंटा, कांकेर, जगदलपुर, बस्तर, केसकाल, भानुप्रतापपुर, डौंडीलोहारा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, सिहावा, महासमुंद, धर्मजयगढ़, धमतरी, पत्थलगांव, संजारी बालोद, सामरी, प्रेमनगर, लैलूंगा, कुनकरी, मरवाही, दुर्ग शहर आदि क्षेत्र शामिल हैं।

इन सीटों पर महिलाओं का लिंगानुपात कम

प्रदेश की 33 सीटों पर महिलाओं का लिंगानुपात पुरुषों से कम है। इनमें राजधानी की दो विधानसभा सीट रायपुर पश्चिम और रायपुर ग्रामीण भी शामिल हैं। इसके साथ ही दुर्ग, राजनांदगांव सहित रायगढ़, भिलाई नगर आदि क्षेत्र शामिल हैं।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 10, 2023 05:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें