---विज्ञापन---

Contract Workers Strike: संविदा कर्मचारी के हड़ताल पर सरकार सख्त, तीन दिनों के भीतर काम पर नहीं लौटे तो होगी कार्रवाई

Contract Workers Strike:  छत्तीसगढ़ के 45 हजार संविदा कर्मचारी हड़ताल पर हैं। नवा रायपुर में नियमितिकरण की मांग को लेकर पिछले 22 दिनों से संविदा कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। अब सरकार ने तीन दिन के भीतर कर्मचारियों को काम पर लौटने का आदेश जारी किया है।सभी कर्मचारियों पर सरकार ने कार्रवाई का ऐलान कर […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 26, 2023 15:25
Share :
Contract Workers Strike

Contract Workers Strike:  छत्तीसगढ़ के 45 हजार संविदा कर्मचारी हड़ताल पर हैं। नवा रायपुर में नियमितिकरण की मांग को लेकर पिछले 22 दिनों से संविदा कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। अब सरकार ने तीन दिन के भीतर कर्मचारियों को काम पर लौटने का आदेश जारी किया है।सभी कर्मचारियों पर सरकार ने कार्रवाई का ऐलान कर दिया है।

एस्मा के तहत कार्रवाई होगी

छत्तीसगढ़ शासन ने हड़ताल पर गए कर्मचारी और अधिकारी को 3 दिन के भीतर काम पर लौटने का आदेश जारी किया है। हड़ताल खत्म कर काम पर नहीं लौटने से उनके खिलाफ एस्मा के तहत कार्रवाई होगी। राज्य सरकार द्वारा संविदा पर कार्यरत अधिकारी/ कर्मचारियों की मांगों के संबंध में सहानुभूति पूर्वक विचार कर वेतन वृद्धि की घोषणा की गई है। वेतन वृद्धि के बाद भी संविदा अधिकारी और कर्मचारी की ओर से अपने कार्यों पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। ये छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 की कंडिका 15 (1) के अनुसार आवरण नियम 1965 का उल्लंघन है।

---विज्ञापन---

एस्मा (छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम, 1979) की धारा-4 की उपधारा (1) एवं (2) द्वारा प्रदस्त शक्तियों को प्रयोग में लाते कार्रवाई होगी। संविदा कर्मचारी और अधिकारी बुधवार को संवाद रैली करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दंडवत प्रणाम कर जन घोषणा पत्र पर किए गए वादे संविदा नियमितीकरण की मांग को पूरा करने की अपील करेंगे।

ये भी देखें: Congress भवन में हुई अहम बैठक…प्रदेश प्रभारी Kumari Shelja से मिले नेता और कार्यकर्ता 

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jul 26, 2023 03:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें