Durg First Digital Library: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पहली डिजिटल लाइब्रेरी बनकर तैयार हो गई है। यह लाइब्रेरी खुर्सीपार श्रीराम चौक के पास बनाई गई है, जिससे अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए अच्छी किताबों के साथ इंटरनेट की सुविधाएं भी मिलने लगेंगी।
सभी सुविधाओं का रखा गया है ध्यान
इस लाइब्रेरी का उद्घाटन भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने बुधवार शाम को किया। विधायक देवेंद्र ने बताया कि लाइब्रेरी को शुरू करना उनका सपना था। उनकी हमेशा से यह इच्छा थी कि जिले में एक ऐसी लाइब्रेरी शुरू की जाए, जहां पर सभी वर्ग के छात्र-छात्राएं सुविधायुक्त पढ़ाई कर सकें और यह लाइब्रेरी अब खुर्सीपार में जनता को समर्पित कर दी गई है। इस लाइब्रेरी के प्रत्येक कमरे में छोटी से छोटी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।
यह भी पढ़ें-सीएम बघेल ने PM को लिखा पत्र, बोनस के 3700 करोड़ किसानों को दिलाने और प्रतिबंध हटाने का किया अनुरोध
CCTV कैमरे लगाए गए हैं
लाइब्रेरी को बहुत ही खूबसूरत बनाया गया है तथा सुरक्षा को देखते हुए इसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इंटरनेट की सुविधा भी दी गई है। छात्र यहां फ्री इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे। जिससे उनको ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी मदद मिलेगी। विधायक के इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्र के नागरिकों ने उनका आभार जताया। इस कार्यक्रम में भिलाई के महापौर नीरज पाल समेत सभी एमआईसी मेंबर और क्षेत्रीय के कांग्रेसी नेता शामिल रहे।
इस लाइब्रेरी के शुरू होने से छात्र-छात्राओं को 10 लाख से अधिक ई-बुक पढ़ने के लिए मिलेगी। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को काफी सहायता मिलेगी।