रायपुर: दिल्ली में हुई 25 करोड़ रुपए की सनसनीखेज आभूषण लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ से आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया है।
कई वारदातों में शामिल हैं आरोपी
इस मामले में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू और सिविल लाइन थाने की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास्तव, शिवा चंद्रवंशी और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम से चोरी किए गए अठारह किलो से ज्यादा सोने को भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी ऐसे ही वारदातों को अंजाम दिया है। दिल्ली पुलिस की एक टीम छत्तीसगढ़ में है।
दरअसल, पुलिस ने जब आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी की तो चादर पर बिछे सोने को देखकर दंग रह गई। चादर पर सोने की 18 किलो से भी ज्यादा की ज्वेलरी रखी हुई थी। पुलिस जिस वक्त छापा मारने पहुंची थी उस समय इन गहनों को चादर, बैग और बोरे में छुपाकर रखा गया था।
छत काट कर दिया था लूट को अंजाम
बता दें कि आरोपियों ने दिल्ली जंगपुरा इलाके के एक ज्वेलरी शोरूम से रविवार देर रात और मंगलवार तड़के सुबह के बीच शोरूम की छत को काट कर 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की लूट को अंजाम दिया था। चोर शोरूम से बड़ी संख्या में हीरे और सोने के जेवरात उठा ले गए थे। इसके बाद से ही पुलिस वारदात में शामिल सभी आरोपियों की तलाश कर रही थी।
Edited By