Dantewada Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सली हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। ये जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) यूनिट के थे। इनके अलावा इनकी गाड़ी के ड्राइवर की भी हमले में मौत हुई है। सभी शहीद जवानों के शव को आज पुलिस लाइन ले जाया जाएगा। आज पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। यहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दंतेवाड़ा पहुंचेंगे।
दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कर्नाटक दौरा स्थगित हो गया है। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और ज़मीनी स्थिति का आंकलन करने मुख्यमंत्री दंतेवाड़ा जाएंगे।
#WATCH | Chhattisgarh's IG Bastar P Sundarraj gives details about the Dantewada Naxal IED attack in which 10 DRG personnel and one civilian driver lost their lives yesterday pic.twitter.com/BxcveUZ7bi
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 27, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान
हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा की घटना दिल दहला देने वाली है। जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। नक्सलियों पर दबाव बनाया जा रहा है, इसलिए उन्होंने यह कायरता की। नक्सलवाद को उखाड़ फेंका जाएगा। मैंने गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की है। मुख्यमंत्री ने 10 पुलिस कर्मियों और एक चालक की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि यह लड़ाई अपने अंतिम चरण में है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है, इस हमले में शहीद हुए हमारे DRG के 10 वीर जवान और 1 ड्राइवर की शहादत को नमन करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।