Dantewada Naxal Attack: दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को अंतिम विदाई दी जा रही है। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा पहुंचे हैं। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम बस्तर के पुलिस और सुरक्षाबल के अधिकारियों की बैठक भी लेंगे।
शहीद जवानों के परिजन पुलिस लाइन कार्ली में मौजूद हैं। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जवानों को श्रद्धांजलि देने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, दंतेवाड़ा विधायक, देवती कर्मा समेत दंतेवाड़ा कलेक्टर, आईजी, एसपी से लेकर तमाम पदाधिकारी मौजूद हैं।
#WATCH | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel pays last respects to 10 DRG jawans and one driver who lost their lives in an IED attack by Naxals in Dantewada, during a wreath-laying ceremony. CM also meets the family members of the jawans. pic.twitter.com/ijxJKyQkRH
— ANI (@ANI) April 27, 2023
---विज्ञापन---
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान
हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा की घटना दिल दहला देने वाली है। जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। नक्सलियों पर दबाव बनाया जा रहा है, इसलिए उन्होंने यह कायरता की। नक्सलवाद को उखाड़ फेंका जाएगा। मैंने गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की है। मुख्यमंत्री ने 10 पुलिस कर्मियों और एक चालक की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि यह लड़ाई अपने अंतिम चरण में है।