Congress 85th Plenary Session: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के 85वें अधिवेशन के आखिरी दिन राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर के लाल चौक पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान मेरा तिरंगा फहराना प्रधानमंत्री मोदी से अलग है। प्रधानमंत्री ने भाजपा के 15-20 कार्यकर्ताओं के साथ लाल चौक पर तिरंगा फहराया था, लेकिन जब मैंने लाल चौक पर तिरंगा फहराया तो मेरे साथ हजारों लोग थे।
राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा। मैं अपने देश के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चला। यात्रा के दौरान हजारों लोग मुझसे और पार्टी से जुड़े। मैंने किसानों की सभी समस्याओं को सुना और उनके दर्द को महसूस किया।
और पढ़िए – मनीष सिसोदिया से CBI आज करेगी पूछताछ, डिप्टी CM बोले- जेल में रहना पड़े तो परवाह नहीं
During Bharat Jodo Yatra I learned a lot. I walked for my nation from Kanyakumari to Kashmir. Thousands connected to me & party during the yatra. I listened to all problems of farmers & realized their pain: Cong MP Rahul Gandhi at 85th Plenary Session of party in Raipur pic.twitter.com/pmhptf7uPB
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 26, 2023
राहुल गांधी बोले- मेरे पास अभी भी घर नहीं है
वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 52 साल हो गए और मेरे पास अभी भी घर नहीं है, लेकिन जब कश्मीर पहुंचे तो घर जैसा महसूस हुआ। यात्रा सभी जातियों और आयु वर्ग के लोगों को घर जैसा महसूस कराने के लिए थी। यात्रा के दौरान लोग मुझसे राजनीतिक बातें नहीं कर रहे थे लेकिन जब मैं कश्मीर पहुंचा तो सब कुछ बदल गया।
"PM ने 15-20 लोगों के साथ तिरंगा फहराया..'भारत जोड़ो यात्रा' ने कश्मीर के लाखों युवाओं के हाथ से तिरंगा फहराया": @RahulGandhi#Congress #PriyankaGandhi #RahulGandhi pic.twitter.com/ukajbwZLSa
— News24 (@news24tvchannel) February 26, 2023
राहुल बोले- दिल से अहंकार मिटाओ, वर्ना मत चलो
राहुल गांधी ने कहा कि मैं सोचता था कि फिट हूं, 20-25 KM चल लूंगा। लेकिन यात्रा शुरू होते ही घुटने का पुराना दर्द लौट आया और 10-15 दिनों में मेरा अहंकार खत्म हो गया। भारत माता ने मुझे संदेश दिया- तुम अगर कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने निकले हो तो दिल से अहंकार मिटाओ, वर्ना मत चलो।
और पढ़िए – चिंचवाड़ और कस्बा पेठ में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
During elections, issues not relevant for public are raised. Politics should be on how to tackle unemployment, strengthen GDP, take up our economy. BJP conducted raids on us but we are standing strong: Cong Gen Secy Priyanka Gandhi Vadra on 85th Plenary Session of party in Raipur pic.twitter.com/7EIW5qEXCV
— ANI (@ANI) February 26, 2023
विदेश मंत्री एस जयशंकर की टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि विदेश मंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था चीन से छोटी है, तो हम उनसे कैसे लड़ सकते हैं? क्या हमारी अर्थव्यवस्था बहुत बड़ी थी जब हम अंग्रेजों से लड़ रहे थे।
प्रियंका बोलीं- चुनाव के दौरान उठाए गए मुद्दे, प्रासंगिक नहीं
रायपुर में पार्टी के 85वें पूर्ण सत्र में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसे मुद्दे उठाए जाते हैं जो जनता के लिए प्रासंगिक नहीं होते। राजनीति इस बात पर होनी चाहिए कि बेरोजगारी से कैसे निपटा जाए, जीडीपी को कैसे मजबूत किया जाए, हमारी अर्थव्यवस्था को कैसे आगे बढ़ाया जाए। बीजेपी ने हम पर छापे मारे लेकिन हम मजबूती से खड़े हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि वे लोग जो देश की राजनीति को देखकर समझ रहे हैं कि कुछ गलत हो रहा है, उन्हें एक मंच देना हमारा काम है। उनकी आवाज को बुलंद करना हमारा काम है। वहीं वे लोग जो यह नहीं समझ रहे हैं, उन्हें भी यह बताना और समझाना हमारा काम है। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें