CM Vishnudev Sai Unique Initiative For Young Entrepreneurs: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीते दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय में बने नए इनोवेशन सेंटर का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने जयस्तंभ चौक के मल्टीलेवल पार्किंग में बने नए को-वर्किंग स्पेस का भी वर्चुअली लोकार्पण किया। वहीं इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर जिले में 1000 सीटर को-वर्किंग स्पेस निर्माण, नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक जोन में एक-एक बॉक्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण और सेंटर फॉर इनोवेशन, ट्रेड एंड स्किलिंग की स्थापना का ऐलान किया है। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय और ओयो फाउंडर अग्रवाल ने इनोवेट के गेम जोन में टेबल टेनिस खेल में दो-दो हाथ किए।
इस मौके पर ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने राज्य में 500 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया है। जिससे प्रदेश में 15 हजार रोजगार पैदा होंगे।
आज राजधानी के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में नवनिर्मित को वर्किंग स्पेस “आरंभ” एवं इनोवेशन सेंटर “इनोवेट” का लोकार्पण किया और युवाओं को सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विधायक श्री मोतीलाल साहू जी, श्री पुरंदर मिश्रा जी एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।… pic.twitter.com/7XpZ9DODV1
---विज्ञापन---— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 11, 2024
युवा उद्यमियों के लिए शानदार सपोर्ट सिस्टम
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने और भारी मात्रा में नए रोजगार पैदा करने के लिए स्मार्ट सिटी के आइडिया पर काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने रायपुर को भी स्मार्ट सिटी के तौर पर चुना है। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार स्मार्ट सिटी के अनुरूप शहर में सुविधाओं को लगातार बढ़ाने का काम कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे युवा के दिमाग में बिजनेस आइडिया की कमी नहीं है। ये युवा अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, इन्हें बस थोड़े से सहयोग की जरुरत है। अगर उन्हें सहयोग मिले तो फिर वो कमाल कर दिखाते हैं। हमारी सरकार युवाओं के लिए इसी तरह का सपोर्ट सिस्टम तैयार कर रही है। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के काम की भी तारीफ की।
को-वर्किंग एंड इनोवेशन सेंटर शुरू
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार को-वर्किंग एंड इनोवेशन सेंटर के तौर में वही आफिस स्पेस युवा उद्यमियों उपलब्ध करा रही हैं, जिसकी उन्हें स्टार्टअप के लिए सख्त जरुरत होती है। इसमें एक आफिस, उसके फर्नीचर, कंप्यूटर, वाईफाई और एक अच्छी लोकेशन शामिल है। इस दौरान सीएम साय ने बताया कि जयस्तंभ चैक के मल्टीलेवल पार्किंग सेंटर में 48 लाख रुपये की लागत से आरंभ स्टार्टअप को-वर्किंग सेंटर और अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में एक करोड़ रुपये की लागत से इनोवेशन सेंटर तैयार किया गया है। यहां पर युवा उद्यमियों को स्टार्टअप के काम के लिए आफिस मिल जाएगा। इसके साथ ही कंप्यूटर, फर्नीचर, प्राइवेट कैबिन और कैफेटेरिया जैसी सुविधा मिलेगी। साथ ही प्रेजेंटेशन के लिए आडिटोरियम होगा। युवा उद्यमियों को बस अपने आइडिया पर काम करना होगा।
यह भी पढ़ें: CM विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के 334 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र; बताया कैसे बनेगा विकसित राज्य
छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ रुपये का निवेश
वहीं इस मैके पर ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने कहा कि स्टार्टअप के जरिए ही उन्हें भी बड़ी सफलता मिली थी। छोटे-छोटे कदमों के साथ आज आयो 22 हजार होटल चला रहा रहा है। राज्य में इनोवेट के शुरू होने से छत्तीसगढ़ के हजारों युवाओं को फाउंडर बनने का मौका मिलेगा। अब गांव के युवाओं के सपने भी पूरे हो सकेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अपनी कंपनी ने छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ रुपये निवेश करने की तैयारी की है। जिससे राज्य में 15 हजार नए रोजगार पैदा किए जाएंगे।