CM Vishnudev Sai Join Regional Culture Festival: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीते दिन रायपुर के रोहिणीपुरम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव 2024 में शामिल हुए। यहां उन्होंने दीप जलाकर महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने और उन्हें संस्कारवान बनाने की विद्या को लेकर भारती की तरफ से महत्वपूर्ण काम किया जा रहा है।
आज राजधानी के विवेकानंद सभागार, रोहिणीपुरम में “क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव – 2024” में सम्मिलित हुआ।
---विज्ञापन---नई पीढ़ी को संस्कारित बनाने और क्षेत्रीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार करने हेतु इस महोत्सव का आयोजन अत्यंत सराहनीय है। जहाँ महाकौशल, मध्य भारत और मालवा क्षेत्र से आए 600 प्रतिभागी… pic.twitter.com/VtHm4qwx59
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 23, 2024
---विज्ञापन---
सरस्वती शिशु मंदिर से सीएम का जुड़ाव
सीएम विष्णुदेव साय ने आगे कहा कि अगले 3 दिनों तक इस संस्कृति महोत्सव में नई पीढ़ी के बच्चे को अपने सांस्कृतिक गौरव से पहचान करवाई जाएंगी। इससे हमारे बच्चे संस्कारवान बनेंगे। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर रोहिणीपुरम में जरुरी संसाधनों की व्यवस्था के लिए 50 लाख रुपये मंजूर करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर से उनका जुड़ाव बचपन से है। भारतीय संस्कृति के संवर्धन के लिए क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें: CG: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल लाई रंग, भेलवां के ग्रामीणों को मिली बैंकिंग सुविधा
नई शिक्षा नीति 2020 पर क्या बोले सीएम
कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय ने नई शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन पर बात की। उन्होंने नई शिक्षा नीति बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होगी। इससे शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव आएगा। इसके साथ ही सीएम साय ने विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करने हुए लगातार इस दिशा मेहनत करने की बात कही है। इस लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य है।