Chhattisgarh CM Vishnudev Sai in Delhi: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीते दिन देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे। यहां सीएम साय प्रगति मैदान में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक संध्या’ में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन 43वें भारत अंतरर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह के मौके पर एमफी थियेटर में किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने शानदार और मनोहर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह का शुभारंभ करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने राज्य को संभावनाओं की भूमि बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब ‘सशक्त भारत’ के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित “छत्तीसगढ़ राज्य दिवस” कार्यक्रम का शुभारंभ किया, छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की।
---विज्ञापन---सरगुजा से लेकर बस्तर तक हमारा छत्तीसगढ़ वन एवं खनिज सम्पदा, धन-धान्य से परिपूर्ण है। आधारभूत संरचना के… pic.twitter.com/sG2qbLEY6D
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 20, 2024
---विज्ञापन---
छत्तीसगढ़ की खास भूमिका
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास, कृषि में इनोवेशन और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से कई बड़े कदम उठाए गए हैं। राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के सेक्टर में लीडर बनाना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपनी सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक विकास के साथ छत्तीसगढ़ एक वैश्विक पहचान बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा ‘सशक्त भारत’ के निर्माण में अब छत्तीसगढ़ एक खास भूमिका निभा रहा है।
यह भी पढ़ें: CM विष्णुदेव साय की बस्तरिया बटालियन की महिला जवान की मां से बात, बोले- घर आऊंगा तो चापड़ा चटनी खिलाइएगा
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की शान
बात करें दिल्ली के सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की, तो इसमें छत्तीसगढ़ से आये कलाकारों ने शानदार तरीके से अलग-अलग उत्सवों, तीज त्योहारों पर किए जाने वाले डांस प्रस्तुति दी। इसमें गौरा-गौरी, भोजली, राउत नाचा, सुआ, और पंथी जैसे पारंपरिक लोक नृत्य शामिल है। इन डांस के जरिए छत्तीसगढ़ की जीवंत लोक परंपराओं से दर्शकों को रूबरू कराया है।