---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

साल 2026 तक नक्सल मुक्त हो जाएगा छत्तीसगढ़; गृह मंत्री अमित शाह के सामने CM विष्णुदेव साय का दावा

CM Vishnudev Sai Big Claims on Naxal-free Chhattisgarh: सीएम विष्णुदेव साय ने साल 2026 तक छत्तीसगढ़ को पूरी तरह से नक्सल मुक्त करने का विश्वास जताया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Dec 5, 2024 11:11
CM Vishnudev Sai Big Claims on Naxal-free Chhattisgarh

CM Vishnudev Sai Big Claims on Naxal-free Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीते दिन नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके निवास पर खास मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने गृह मंत्री को बस्तर ओलंपिक के समापन और पुलिस अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। सीएम साय के निमंत्रण को गृह मंत्री ने स्वीकार कर लिया। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने गृह मंत्री अमित शाह को छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों के उपलब्धियों बारे में बताया। साथ ही उन्होंने बस्तर संभाग में राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहे विकास कार्यों की भी जानकारी दी है।

सुरक्षा बलों का अभियान

सीएम विष्णुदेव साय ने गृह मंत्री को बताया कि राज्य सरकार की तरफ से सड़कों, स्कूलों, स्वास्थ्य सुविधाओं और रोजगार के लिए किए गए काम ने प्रदेश के लोगों का भरोसा जीता है। सरकार की कोशिशों के आगे नक्सलवाद का प्रभाव कमजोर हो रहा है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सल प्रभावित इलाकों में सरकार और सुरक्षा बलों की मेहनत के कारण हिंसक घटनाओं में काफी आई है। राज्य सरकार की कोशिश से बस्तर अब नक्सल मुक्त होने के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस लक्ष्य को पूरा करने में सबसे बड़ा योगदान सुरक्षा बलों का अभियान और सरकार के विकास कार्यों की है।

---विज्ञापन---

नक्सल मुक्त हो जाएगा छत्तीसगढ़

इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने साल 2026 तक छत्तीसगढ़ को पूरी तरह से नक्सल मुक्त करने का विश्वास जताया है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को बताया कि राज्य सरकार उन योजनाओं को प्राथमिकता दे रही है, जिसके जरिए आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और नक्सल प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के काम तेज किया जा सके। इसी के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15,000 मकानों के निर्माण के काम को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन प्रदान किया जा सके।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बनेगा राज्य का सबसे बड़ा नालंदा कैंपस, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ऐलान

बस्तर ओलंपिक में 1.65 लाख युवाओं ने लिया हिस्सा

इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री को बस्तर ओलंपिक के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बस्तर ओलंपिक के आयोजन के जरिए युवाओं को खेल से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस ओलंपिक में अब तक 1.65 लाख से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया है। बस्तर ओलंपिक में फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल और कबड्डी सहित 11 खेलों को शामिल किया गया है।

First published on: Dec 05, 2024 08:57 AM

संबंधित खबरें