CM Vishnu Dev Sai first cabinet meeting: बुधवार यानी 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित सीएम विष्णु देव साय ने अपने दो सहयोगी डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ शपथ ले ली है। इस बीच नवगठित भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज यानी गुरुवार को होगी। वहीं, इस बैठक में पार्टी द्वारा किए गए चुनावी वादों पर चर्चा की जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता, हम सबके प्रेरणास्रोत श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की।
---विज्ञापन---भाजपा सरकार ने जिस ध्येय के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया, उस ध्येय को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा। pic.twitter.com/Tv3TsDonMT
— Vishnu Deo Sai (Modi ka Parivar) (@VishnudevsaiCM) December 13, 2023
---विज्ञापन---
सभी विभागों के सचिव से करेंगे मुलाकात
इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा मंत्रालय पहुंचे तथा अनुष्ठान करने के बाद कार्यभार संभाला। उन्होंने वहां राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा से बातचीत की। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए साय ने कहा कि गुरुवार को कैबिनेट की बैठक होगी तथा सभी विभागों के सचिवों के साथ एक परिचयात्मक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बीजेपी सरकार बनते ही एक्शन मोड में पुलिस, रतन दुबे हत्याकांड में 4 माओवादी गिरफ्तार
बैठक में तय की जाएंगी प्राथमिकताएं
वहीं, इस दौरान कैबिनेट में प्राथमिकता के आधार पर लिए जा सकने वाले फैसलों के बारे में पूछे जाने पर साय ने कहा कि हम कैबिनेट में इस पर चर्चा करेंगे। हालांकि, आप सभी जानते हैं कि ‘मोदी की गारंटी’, हमारे चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों पर चर्चा की जाएगी तथा इस पर कैबिनेट में बैठक कर प्राथमिकताएं तय की जाएंगी। वहीं, रविवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद साय ने कहा था कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के लिए 18 लाख घरों को मंजूरी देना प्रदेश में किया जाने वाला पहला काम होगा।
सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि 25 दिसंबर को, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर, दो साल के लिए धान खरीद का बोनस, जो पिछली भाजपा सरकार (2013-2018) के दौरान लंबित था, वह किसानों को दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी की सभी गारंटी, हमारे चुनावी वादे अगले पांच साल में पूरे हो जाएंगे।