---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

AIIMS में शुरू हुआ पद्म विभूषण तीजनबाई का इलाज, सीएम विष्णुदेव साय ने दिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश

CM Sai Gave Instructions For Teejan Bai Treatment: पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई का एम्स में इलाज शुरू हो गया है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Dec 24, 2024 20:52
cm sai gave instructions for Teejan Bai Treatment
cm sai gave instructions for Teejan Bai Treatment

CM Sai Gave Instructions For Teejan Bai Treatment: छत्तीसगढ़ की पहचान और देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई का एम्स में इलाज शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीजन बाई की बीमारी की जानकारी मिलते ही उनके समुचित और बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए थे।

इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनसे मिलने भी पहुंचे थे और पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई थी। इसके साथ ही तीजन बाई के लिए घर में ही मोटराइज्ड रिमोट कंट्रोल आटोमेटिक बेड, बेड टेबल और व्हील चेयर उपलब्ध कराई गई है।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही एक मेडिकल आफिसर और एक फिजियोथिरेपिस्ट को भी तीजन बाई की देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है। डाक्टरों की टीम दिन में एक बार उनके घर में ही उनकी स्वास्थ्य जांच करके मेडिकल रिपोर्ट तैयार करती है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नई पॉलिसी से बना रहे हैं औद्योगिक माहौल, सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा दावा

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  दिल्ली के इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट से छत्तीसगढ़ को बड़ा फायदा; राज्य को मिला 15184 करोड़ का निवेश प्रस्ताव

First published on: Dec 24, 2024 05:47 PM

संबंधित खबरें