नई दिल्ली: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले में अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज के 83वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के कई नेता और आदिवासी समाज के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। जिनमें प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री अनिल भेड़िया, विधायक संगीता सिन्हा, विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल रहे। कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी जितेंद्र यादव भी प्रशासनिक अमले के साथ मौजूद रहे।
कलेक्टर और एसपी बनकर प्रदेश को कर रहे हैं गौरवान्वित
सीएम ने इस मौके पर हल्बा समाज की आराध्य देवी माता दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना करने के बाद छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा की स्थापना भी की। हल्बा समाज की तारीफ करते हुए सीएम बघेल ने कहा- हल्बा समाज ने हर वर्ग में अपना वर्चस्व स्थापित किया है। अब समाज के युवा कलेक्टर और एसपी बनकर अपने समाज के साथ-साथ प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं। समाज के लोगों के आग्रह पर सीएम ने नई राजधानी में जमीन और भवन बनाने के लिये पैसे देने की भी घोषणा की।
सीएम ने यह भी कहा कि पहाड़ के लोग बड़ी समस्याओं का सामना करते हैं। हमारी सरकार हर तबके का ध्यान रखती है। सभी की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए हमने 6 जिले और 11 संभाग निर्मित किए हैं। पिछले 5 सालों में जितनी तहसीलें हमने बनाई हैं उतनी किसी और प्रदेश ने नहीं बनाई होंगी। पहले जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए भी कितना भटकना पड़ता था, लेकिन हमने इसे बिल्कुल आसान कर दिया है।
धान खरीदी केंद्रों की संख्या में इजाफा
सीएम बघेल ने यह भी कहा कि धान खरीदी केंद्रों की संख्या में भी हमने इजाफा किया है। पहले से कहीं अधिक धान खरीदी जा रही है। हमारी कोशिश रही है कि छत्तीसगढ़ के लोगों की आमदनी बढ़ाकर स्थानीय संसाधनों का सही प्रयोग कैसे किया जाए। हमने अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव मनाने के साथ-साथ आदिवासियों की लीडरशिप कैसे बढ़ाई जाए इस पर भी विचार किया है। प्रदेश के तमाम गांवों में देवगुढ़ी बनें, ये हमारी सोच है और इसलिए हमारी सरकार हर गांव को 1 करोड़ रुपये देगी।
भाजपा से बचकर रहने का किया आग्रह
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने सभी को भाजपा से सावधान रहने और उसके बहकावे में न आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले लोगों के बीच जाकर गलत भ्रांतियां फैलाते रहते हैं। हम सब को उन पर ध्यान न देते हुए जिम्मेदारी से अपना कार्य करना होगा। जब हम सब एक होकर काम करेंगे तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सीएम बघेल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि विकास कैसे किया जाता है ये सीएम बघेल से सीखना चाहिए। उन्होंने न केवल समाज को जगाया है बल्कि उसे विकास के रास्ते पर चलाने का भरसक प्रयास किया है।