---विज्ञापन---

CM बघेल ने युवा मितान परिवहन योजना का किया शुभारंभ, 1 लाख से ज्यादा Students को होगा लाभ

Chhattisgarh Yuva Mitan Transport Scheme: सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को घर से कॉलेज आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा मिलेगी। सीएम द्वारा की गयी घोषणा पर अमल करते हुए […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Mar 27, 2024 22:59
Share :
Yuva Mitan Transport Scheme, Chhattisgarh Government, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh News, Raipur News

Chhattisgarh Yuva Mitan Transport Scheme: सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को घर से कॉलेज आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा मिलेगी। सीएम द्वारा की गयी घोषणा पर अमल करते हुए आज इस योजना का शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

वादा पूरा किया

सीएम बघेल ने योजना के शुभारंभ पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैंने आप लोगों से वादा किया था कि कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आने-जाने के लिए शासन की ओर से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उसी वादे के तहत आज के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, बिजली कंपनी के कर्मचारियों को मिलेगा ओल्ड पेंशन का लाभ

1 लाख से अधिक छात्रों को होगा लाभ

सीएम बघेल ने कहा कि इस योजना के तहत शासकीय कॉलेजों और राजकीय विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले 1 लाख से अधिक नियमित विद्यार्थियों को इससे लाभ होगा। इस योजना पर लगभग 110 करोड़ रुपए का खर्च आएगा, इसमें से आधा भार राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा एवं आधा व्यय बस संचालकों द्वारा छूट के तौर पर वहन किया जाएगा। विगत पांच वर्षों के दौरान हमने प्राइमरी स्कूलों से लेकर महाविद्यालयों तक उत्कृष्ट शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार कदम उठाए हैं।

---विज्ञापन---

विद्यार्थी ऐसे ले सकते हैं लाभ

छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र वेबसाइट पर कॉलेज और रूट के साथ बस पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज लॉग इन कर सभी विवरणों की जांच के बाद आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकृत करेगा। स्वीकृत छात्र लॉग इन कर क्यूआर कोड युक्त अपना बस पास डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं। बस कंडेक्टर क द्वारा पास की जांचकर घर से कॉलेज, कॉलेज से घर ले जाया जाएगा।

 

(lifetimesmilesbellevue.com)

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 07, 2023 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें