रायपुर: सीएम बघेल ने नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने इस भवन का नामकरण सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर करने की घोषणा की। नवा रायपुर के सेक्टर 24 में 40 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए गए इस भवन में बीज निगम का कार्यालय भी संचालित होगा। लगभग 1 लाख 58 हजार वर्गफीट में बनाए गए इस भवन से कृषि संबंधी विभिन्न गतिविधियों संचालित होंगी, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा।
किसानों की सुविधा के लिए किया जा रहा मंडी का विस्तार
सीएम बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की सुविधा के लिए राज्य में मंडी का विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश में लगभग 1.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जानी है और इसको देखते हुए धान संग्रहण केन्द्रों को भी मंडी के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में मिलेट्स की खेती को भी लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है तथा समर्थन मूल्य पर इसकी खरीदी भी की जा रही है। प्रदेश में किसान के हितों में नीतियों के फलस्वरूप बस्तर अंचल में खेती-किसानी के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है। पहले बस्तर में सब्जी का उत्पादन नहीं के बराबर हो रहा था अब बस्तर में सब्जी उत्पादन का क्षेत्र बढ़ा है।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के ‘नरवा विकास’ को झारखण्ड की मनरेगा टीम ने सराहा, टीम ने भू-जल उपचार के कार्यों का भी किया अवलोकन
केन्द्र द्वारा नए नियम लगाकर किसानों को किया जा रहा परेशान
सीएम ने कहा कि सरकार का लगातार प्रयास रहा है कि किसानों को उनके उपज की सही कीमत मिले। वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा केन्द्रीय पूल के लिए चावल खरीदी में की गई कटौती किसानों के प्रति अन्याय है। अब बायोमेट्रिक पद्धति से धान खरीदने का नियम केन्द्र सरकार के द्वारा लागू किया जा रहा है। यह किसानों को परेशान करने का नया तरीका है। समारोह में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, राज्य के सभी मंडी बोर्ड के अध्यक्ष और समिति के सदस्य, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सचिव कमलप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।