---विज्ञापन---

सीएम बघेल ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने आज नगरी-सिहावा के मुकुंदपुर में आयोजित समारोह में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति और विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। निर्माण कार्य नगरी के मुकुंदपुर में 8 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से भगवान श्रीराम जी की प्रतिमा, श्री राम वाटिका, दीप […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 11, 2023 17:48
Share :
Ram Van Gaman Tourism Circuit, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh Government, Chhattisgarh News, Raipur News

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने आज नगरी-सिहावा के मुकुंदपुर में आयोजित समारोह में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति और विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

निर्माण कार्य

नगरी के मुकुंदपुर में 8 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से भगवान श्रीराम जी की प्रतिमा, श्री राम वाटिका, दीप स्तंभ, एलइडी ब्राडिंग, सप्तऋषि की मूर्तियां, प्रवेश द्वार, 01 कॉटेज, पार्किंग, एप्रोच रोड, पर्यटक सूचना केन्द्र, कलवर्ट निर्माण, कॉटेज निर्माण, लॉन डेवलपमेंट, सीसीटीवी, यज्ञशाला, जनसुविधा केन्द्र, ड्रेन, विद्युतीकरण, ओवरहेड वॉटर टैंक, स्टेयर्स, सीढ़ी निर्माण, साइनेजेस, गजीबो, बाउण्ड्रीवॉल, मॉडयूलर शॉप, सप्तऋषि स्थल का विकास, साइट डेवलपमेंट, गार्ड रूम का निर्माण किया गया है।

---विज्ञापन---

विकास कार्यों का किया लोकार्पण किया

वही श्रृंगी ऋषि आश्रम सिहावा में करटेन वॉल (म्यूरल के साथ), गजिबो, सौदर्यीकरण, विद्युतीकरण, यज्ञशाला (पहाड़ी पर), प्रवेश द्वार, रेलिंग एवं शेड निर्माण, इंटरनल प्लम्बिंग, श्रृंगी ऋषि आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर का सौंदर्यीकरण, पाथवे का विकास, जनसुविधा केंद्र सहित विभिन्न अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का दावा, राहुल गांधी बनेंगे I.N.D.I.A. के प्रधानमंत्री

---विज्ञापन---

इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, सिहावा विधायक और मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी ध्रुव, उपाध्यक्ष राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, जितेंद्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड, कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

HISTORY

Written By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 11, 2023 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें