CM Bhupesh Baghel Birthday: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन एक दिन पहले अबिकापुर में मनाया गया। इस दौरान मंच पर खड़े सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम सिंहदेव ने एक दूसरे को केक खिलाया। इसे बाद सीएम बघेल ने सिंहदेव के पैर छुए तो सिंहदेव ने भी पीछ पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। खुले मंच पर ये नजारा दिखने के बाद राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चाएं हैं। इस दौरान एक छात्र के सवाल पर सीएम मुस्कराते हुए बोले कि नौकरी के साथ छोकरी भी खोजूं किया?
अंबिकापुर पहुंचे थे सीएम बघेल
जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन 23 अगस्त को होता है। आज यानी 22 अगस्त को सीएम बघेल अंबिकापुर में थे। यहां हॉकी स्टेडियम में सीएम का युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम था। कार्यक्रम के लिए बाकायदा मंच तैयार किया गया। डिप्टी सीएम सिंहदेव भी मंच पर मौजूद थे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल के लिए मोटे अनाज से बना केक मंगाया गया।
यह भी पढ़ेंः CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, कुश्ती खिलाड़ियों के लिए शुरू होगी ये योजना
डिप्टी सीएम के छुए पैर
सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम सिंह ने मंच पर ही केट काटा। दोनों ने एक दूसरे को केट खिलाया। इसके बाद मंच पर ही सीएम बघेल ने डिप्टी सीएम सिंह के पैर छुए। इस दौरान मंच पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर सीएम बघेल को बधाई दी।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम के पैर छूने के बाद सीएम ने कहा कि सिंहदेव मेरे बड़े भाई है। उनका हमेशा सम्मान रहा है। कांग्रेसियों ने कहा है कि दोनों बड़े नेताओं के बीच इस संबंध से लोगों में एक अच्छा संदेश गया है।
छोकरी भी खोजूं क्या?
कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या युवा और छात्र मौजूद थे। इसी दौरान एक छात्र ने पूछा कि कुछ विभागों में नौकरियां नहीं निकल रही हैं। नौकरी नहीं है तो शादी भी नहीं हो रही है। इस पर हंसी के ठहाके लगने लगे। इस सवाल के जवाब में सीएम बघेल ने मुस्कराते हुए कहा कि नौकरी के साथ छोकरी भी खोजूं क्या? इसके बाद तो पूरे परिसर में हंसी की आवाज गूंजने लगी।