---विज्ञापन---

CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, कुश्ती खिलाड़ियों के लिए शुरू होगी ये योजना

Raipur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में शिरकत की। सीएम कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। गुढ़ियारी के शुक्रवारी बाजार मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने की। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 21, 2023 21:26
Share :
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel

Raipur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में शिरकत की। सीएम कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। गुढ़ियारी के शुक्रवारी बाजार मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने की।

इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने रायपुर में राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी बनाने की घोषणा की। सीएम ने इसके साथ ही कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए बजरंग बली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना शुरू करने की घोषणा की है। वहीं मुख्यमंत्री ने सावन सोमवार और नाग पंचमी के दिन कांवड़ यात्रा में रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय के साथ हिस्सा लिया।

---विज्ञापन---

इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 13 नए अनुविभाग और 18 नई तहसीलों की शुरुआत की। सीएम ने महासमुंद में आयोजित एक कार्यक्रम से विकास कार्यों का तोहफा दिया।

इस दौरान सीएम ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों को थाप देकर भजन गायकों का उत्साह बढ़ाया। इसके साथ ही उन्होंने कांवड़ियों से बात की। सीएम ने इससे पहले विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी राम के नाम पर वोट नहीं मांगा है। यह आस्था का विषय है, लेकिन हम काम के नाम पर वोट मांगेंगे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 21, 2023 09:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें