---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में शुरू हुई इलेक्ट्रॉनिक ऑक्शन सिस्टम, जानिए इसकी खासियतें

E-Auction System: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक ऑक्शन प्रणाली(Electronic Auction System) का शुभारंभ किया। इस मौके पर अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का भी शुभांरभ हुआ।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Aug 13, 2024 13:18
Share :
E-Auction System
E-Auction System

E-Auction System: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केन्द्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने नवा रायपुर स्थित अरण्य भवन में छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक ऑक्शन प्रणाली का शुभारंभ किया। इस मौके पर वन विभाग द्वारा दो करोड़ रूपए की लागत से तैयार किए गए मॉडर्न ऑडिटोरियम ‘दण्डकारण्य‘ का भी शुभांरभ हुआ। कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, विधायक गजेन्द्र यादव और केन्द्रीय वन महानिदेशक एवं भारत सरकार के विशेष सचिव जितेन्द्र कुमार भी शामिल हुए।

ई-ऑक्शन प्रणाली से वन विभाग के अलग-अलग काष्ठागारों में काष्ठ के नीलामी में प्रतिस्पर्धा एवं पारदर्शिता आएगी। ई-ऑक्शन के प्रोसेस में ईओआई के जरिए एमएसटीसी के द्वारा ई-ऑक्शन कार्य किया जा सकेगा। काष्ठागार की काष्ठ नीलामी ई-ऑक्शन के माध्यम से कराए जाने से शासन एवं बोलीदाता के लिए भुगतान की प्रक्रिया जल्दी हो जायेगी। इससे राज्य शासन के राजस्व की वृद्धि होगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य में वन विभाग के अलग-अलग काष्ठागारों में ईमारती काष्ठ, बल्ली, व्यापारिक बांस, जलाऊ लकड़ी की नीलामी की जाती है। राज्य में 27 विक्रय डिपो संचालित किए जा रहे हैं। अभी अतिरिक्त भुगतान की प्रक्रिया में कागजी कार्यवाही तथा बहुत सारे रिकार्ड रखे जा रहे थे, अब ई-ऑक्शन प्रणाली के शुभारंभ हो जाने से कागजी कार्रवाई से निजात मिलेगी।

दो करोड़ की लागत से तैयार हुआ है ऑडिटोरियम

वन विभाग द्वारा करीब दो करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित इस मॉडर्न ऑडिटोरियम में आंतरिक साज-सज्जा, लाइट, साउंड सिस्टम, वातानुकूलित, स्टेज, एल.ई.डी स्क्रीन जैसी सुविधाओं के साथ 140 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। वन मुख्यालय में समय-समय पर होने वाले सेमिनार, वर्कशॉप, मैदानी अमले, संयुक्त वन प्रबंधन समिति सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए इसकी जरूरत थी। इसके शुभारंभ हो जाने से वन विभाग द्वारा अब मुख्यालय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले अलग-अलग कार्यक्रम एक ‘स्टेट ऑफ आर्ट सभागार‘ में किए जा सकेंगे। कार्यक्रम में प्रधान वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव, मुख्य वन संरक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, मुख्यमंत्री के साथ किया करोड़ों के मॉर्डन ऑडिटोरियम का शुभारंभ

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Aug 13, 2024 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें