Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से वापस लौटते समय हादसे का शिकार हुए युवाओं के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता की घोषणा की। गौरतलब है कि कार्यक्रम से शामिल होने आए पांच छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। हादसा दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में हुआ। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई थी और चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री बघेल ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए गहरी संवेदना जताते हुए परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा भी की है।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे थे छात्र
अंबिकापुर में आयोजित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बहुत से छात्र-छात्राएं और युवा आए हुए थे। कहा जा रहा है कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक बाइक पर बैठकर तीन छात्र अंबिकापुर-सूरजपुर मार्ग पर घूमने चले गए थे। जबकि, दो छात्र कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अंबिकापुर में साथियों से मिलने के बाद वापस लौट रहे थे। घटना उस वक्त हुई जब देर शाम अंबिकापुर-सूरजपुर मुख्यमार्ग में कालीघाट के पास दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों पर सवार छात्र सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। एक छात्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मुख्यमंत्री ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे में पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है तथा उन्होंने इस दुखद हादसे में मृत छात्र एवं आईसीयू में भर्ती छात्रों के परिवारवालों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने सरगुजा जिला प्रशासन को शेष दो छात्रों के समुचित इलाज के लिए शख्त निर्देशित करने के साथ ही एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की भी घोषणा की है।
पीजी कॉलेज का छात्र था मृतक
मरने वाले की पहचान विश्रामपुर निवासी निखिल भगत के रूप में हुई है। निखिल पीजी कॉलेज अंबिकापुर का छात्र था। घायलों में उसी के गांव का छात्र ज्ञानोदय, दलधोवा बलरामपुर निवासी अनुज एक्का (20), डेविड रोहित तिर्की (19) निवासी अंबिकापुर एवं छात्र विशाल निकुंज (18) शामिल हैं। घायल छात्रों में ज्ञानोदय एवं डेविड रोहित तिर्की को आईसीयू में भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़ें: Chandrayaan-3: चांद पर पहुंचे हम, अब क्या होगा अगला कदम? पढ़ें 5 बड़ी बातें