छत्तीसगढ़ राज्य के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 3 से 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र इन तीनों राज्यों के हजारों की संख्या में जवानों का ऑपरेशन लगातार जारी है। जवानों ने नडपल्ली, कर्रेगट्टा, पुजारी कांकेर की पहाड़ी पर हिड़मा, दामोदर, देवा समेत कई बड़े नेता और उनकी बटालियन को घेरा है। बताया जा रहा है कि करीब 300 से ज्यादा नक्सलियों के होने की सूचना है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब हफ्तेभर तक यह ऑपरेशन चलेगा।
पुलिस चला रही है स्पेशल अभियान
घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने अभी तक 3 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इसमें अन्य नक्सलियों के भी मरने की संभावना है। इस मुहिम में जिला रिजर्व गार्ड (District Reserve Guard), बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स (STF), राज्य पुलिस की यूनिट, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और कोबरा समेत अलग-अलग यूनिट के लगभग 10 हजार जवान शामिल हैं।
घने जंगलों में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन
तेलंगाना पुलिस भी इस अभियान में मददगार भूमिका में है। उन्होंने बताया कि माओवादियों के सबसे मजबूत सैन्य संगठन बटालियन नंबर एक के सीनियर कैडरों और माओवादियों की तेलंगाना राज्य समिति की मौजूदगी के बारे में मिली सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा यह इलाका माओवादियों की बटालियन नंबर 1 का आधार क्षेत्र बताया जाता है।
ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack में 11 जानें बचाने वाले नजाकत अली कौन? ऐसे लगा फरिश्ता आया