PM Narendra Modi Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ की संकल्प यात्रा की शुरुआत की। इस संकल्प यात्रा की शुरुआत रायपुर के इंडोर स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान की। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को सौर ऊर्जा का केंद्र बनाने का वादा किया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चरौदा-भिलाई में 280 करोड़ रुपये के 50 मेगावॉट रेलवे सोलर पावर प्लांट का लोकार्पण किया गया है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi आज ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए 34,427 करोड़ रूपए की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस हेतु मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai ने… pic.twitter.com/UZu6LlltmZ
---विज्ञापन---— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 24, 2024
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की घोषणा
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ‘पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर-घर को सौर ऊर्जा से चलने वाला घर बनाना और सरकार उपभोक्ताओं के बिजली बिल को शून्य करना ही सरकार का लक्ष्य है, जिसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। पीएम मोदी ने बताया कि सरकार की तरफ से हर घर की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे, सरकार इसके लिए लोगों के बैंक खातों में सीधे पैसे भेजेगी। इससे राज्य के हर घर को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। इसके साथ ही सरकार इससे उत्पादित अतिरिक्त बिजली भी खरीदेगी। इससे कई परिवारों को हर साल हजारों रुपये की आय होगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ CM विष्णदेव साय का ऐलान, बोले- विकसित भारत के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को प्रदेश तैयार
907 करोड़ रुपये के प्रोजोक्ट का लोकार्पण
बता दें कि, पीएम मोदी ने इस दौरान राजनांदगांव जिले में 451 एकड़ बंजर जमीन पर 907 करोड़ रुपये की लागत से बने 100 मेगावॉट एसी/155 मेगावॉट डीसी सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। इस प्रोजेक्ट से रात के समय जिले के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति होगी। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी को इस सौगात के लिए राज्य की जनता की तरफ से अभिनंदन व्यक्त किया है।