---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम रेल नेटवर्क से जुड़ा, बोले CM- रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से हो रहा निवेश

Raipur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को राजिम में नई रेल सेवा का शुभारंभ किया. उन्होंने क्षेत्र के लोगों की सुविधा में वृद्धि करते हुए राजिम से रायपुर के लिए नई मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 18, 2025 21:06
Raipur News, Raipur Latest News, Chhattisgarh, Chhattisgarh CM, Prayag Rajim Rail Network, Railways, Infrastructure रायपुर न्यूज, रायपुर ताजा खबर, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ सीएम, प्रयाग राजिम रेल नेटवर्क, रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर
सीएम विष्णु देव सास

Raipur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को राजिम में नई रेल सेवा का शुभारंभ किया. उन्होंने क्षेत्र के लोगों की सुविधा में वृद्धि करते हुए राजिम से रायपुर के लिए नई मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने राजिम-रायपुर-राजिम मेमू नई ट्रेन सेवा तथा रायपुर-अभनपुर 2 मेमू रेल सेवा का राजिम तक विस्तार भी प्रारंभ किया. इस दौरान भारी संख्या में यात्री ट्रेन में सवार हुए और रायपुर की ओर रवाना हुए. सस्ती एवं सुलभ नई रेल सुविधा मिलने से पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का वातावरण रहा.

रायपुर तक सस्ती यात्रा खुला विकल्प

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि इस नई रेल सेवा से राजिम सहित गरियाबंद और देवभोग क्षेत्र के लोगों को भी राजधानी रायपुर तक सस्ती और किफायती यात्रा का विकल्प होगा. विद्यार्थी, नौकरीपेशा वर्ग और व्यापारी वर्ग सहित सभी के लिए यह ट्रेन बहुत उपयोगी सिद्ध होगी. कहा कि छत्तीसगढ़ का प्रयाग, राजिम अब रेल नेटवर्क से जुड़ गया है. ग्रामीण अंचलों से राजधानी रायपुर का आवागमन अब और अधिक सुगम, सुविधाजनक और किफायती बन गया है. कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से लगातार 19 महीनों से विकास की गति निरंतर अग्रसर है. रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से हो रहा निवेश आने वाली पीढ़ियों के लिए नया भविष्य गढ़ेगा. लगभग आठ वर्ष पहले धमतरी से रायपुर तक नैरोगेज ट्रेन चलती थी और अब आठ वर्षों के अंतराल के बाद यहां ब्रॉडगेज ट्रेन सुविधा उपलब्ध हुई है. इसके लिए उन्होंने पूरे छत्तीसगढ़ की जनता ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- सीएम विष्णु देव साय ने लुत्ती बांध टूटने पर जताई नाराजगी, बोले- इस तरह की गलती नहीं होगी बर्दाश्त

रेलवे की चल रही 45,000 करोड़ रुपये की योजनाएं

सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में रेलवे की लगभग 45,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं संचालित हो रही हैं। वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में लगभग 7,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. जिससे प्रदेश में रेल सेवाओं का तीव्र विस्तार और विकास सुनिश्चित हो रहा है. इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, लोकसभा सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, अभनपुर विधायक इन्द्रकुमार साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू, नगर पालिका गोबरा नवापारा अध्यक्ष ओमकुमारी संजय साहू, नगर पंचायत राजिम अध्यक्ष महेश यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, रेलवे अधिकारी-कर्मचारी एवं भारी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे.

---विज्ञापन---

पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

कार्यक्रम में वन मंत्री एवं रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि इस नई सेवा से छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम तक सीधी रेल पहुंच हो गई है. जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि 22 मई को ‘निर्मल भारत रेलवे स्टेशन’ के नाम से देश के 103 रेलवे स्टेशनों को मॉडिफाई करने के लिए चयनित किया गया. जिनमें से छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशन शामिल हैं और 32 स्टेशन भी इस योजना में जोड़े गए हैं. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और मुख्यमंत्री साय के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 45,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं चालू हैं. जिनसे रेल कनेक्टिविटी में तेजी आएगी. बस्तर को भी इससे लाभ हो रहा है और रावघाट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 140 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का कार्य प्रगति पर है.

राजिम से डोंगरगढ़ तक भी कर सकेंगे यात्रा


रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम में बाहर से साधु-संत एवं पर्यटक भारी संख्या में आते हैं. अब उन्हें सीधे रायपुर से राजिम आने की सुविधा मिलेगी. जिससे पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी और विश्व पटल पर राजिम का नाम और अधिक रोशन होगा. महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने नई रेल सेवा के लिए लोगों को बधाई देते हुए कहा कि अब राजिम से रायपुर आना बहुत आसान हो गया है. श्रद्धालु एवं पर्यटक यात्री अब राजिम से सीधे डोंगरगढ़ तक भी यात्रा कर सकेंगे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का संचालन अब राजिम तक किया जाएगा. 19 सितम्बर 2025 से नियमित समय-सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 68766, 68767 राजिम-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर प्रतिदिन दोनों छोरों राजिम और रायपुर से संचालित होगी. इस ट्रेन में 6 सामान्य श्रेणी के डिब्बे तथा 2 पावरकार सहित कुल 08 कोच होंगे.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सीएम ने विश्वकर्मा जयंती पर दी बड़ी सौगात, 65 करोड़ सहायता राशि की प्रदान

First published on: Sep 18, 2025 09:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.